{"_id":"6955146bf826337f3b00791d","slug":"case-of-fake-affidavit-in-roshnabad-court-report-filed-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-143000-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: रोशनाबाद कोर्ट में फर्जी शपथपत्र का मामला, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: रोशनाबाद कोर्ट में फर्जी शपथपत्र का मामला, रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Wed, 31 Dec 2025 05:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- सिडकुल थाना क्षेत्र का मामला, अदालत के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में रोशनाबाद कोर्ट परिसर से जुड़ा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। कोर्ट में कार्यरत एक अधिवक्ता की शपथ आयुक्त की मुहर और फर्जी हस्ताक्षर कर शपथपत्र दाखिल किए जाने के आरोप में अदालत के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिवक्ता रोहिताश शर्मा ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अधिवक्ता व पूर्व शपथ आयुक्त हैं। 30 जुलाई 2024 तक वह अधिवक्ता संदीप कुमार कश्यप के चेंबर में बैठते थे, जहां उनकी शपथ आयुक्त की मुहर, रजिस्टर और दस्तावेज रखे रहते थे। आरोप है कि इसी दौरान समीर निवासी मोहल्ला हज्जाबान, ज्वालापुर ने उनकी गैरमौजूदगी में मुहर और फर्जी हस्ताक्षरों का दुरुपयोग कर अपनी बहन फरजाना के दो मामलों में शपथपत्र तैयार कर न्यायालय में दाखिल कर दिए।
रोहिताश शर्मा के अनुसार 30 जुलाई 2024 के बाद वह चेंबर से अलग हो गए थे। 15 फरवरी 2025 को शपथ आयुक्त रजिस्टर देखने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में रोशनाबाद कोर्ट परिसर से जुड़ा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। कोर्ट में कार्यरत एक अधिवक्ता की शपथ आयुक्त की मुहर और फर्जी हस्ताक्षर कर शपथपत्र दाखिल किए जाने के आरोप में अदालत के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिवक्ता रोहिताश शर्मा ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अधिवक्ता व पूर्व शपथ आयुक्त हैं। 30 जुलाई 2024 तक वह अधिवक्ता संदीप कुमार कश्यप के चेंबर में बैठते थे, जहां उनकी शपथ आयुक्त की मुहर, रजिस्टर और दस्तावेज रखे रहते थे। आरोप है कि इसी दौरान समीर निवासी मोहल्ला हज्जाबान, ज्वालापुर ने उनकी गैरमौजूदगी में मुहर और फर्जी हस्ताक्षरों का दुरुपयोग कर अपनी बहन फरजाना के दो मामलों में शपथपत्र तैयार कर न्यायालय में दाखिल कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहिताश शर्मा के अनुसार 30 जुलाई 2024 के बाद वह चेंबर से अलग हो गए थे। 15 फरवरी 2025 को शपथ आयुक्त रजिस्टर देखने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X