{"_id":"66aa9b6f4a09a0fd0701bdb4","slug":"constable-returning-from-temple-hit-admitted-to-hospital-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-121135-2024-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: मंदिर से लौट रहे सिपाही को टक्कर मारी, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: मंदिर से लौट रहे सिपाही को टक्कर मारी, अस्पताल में भर्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली में तैनात सिपाही को मंदिर से लौटते समय चंडी घाट पुल पर तेज रफ्तार बाइक सवारों ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार की रात की है। ज्वालापुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल हसलवीर रावत कांवड़ मेले की ड्यूटी खत्म कर श्यामपुर स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहां से बाइक पर लौटते समय चंडीघाट पुल पर पहुंचते ही अचानक हरिद्वार की तरफ से आने वाली एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से कांस्टेबल छिटकर गिर गया और लहूलुहान हो गया। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
मौजूद लोगों ने उठाकर रानीपुर झाल स्थित भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया। कांस्टेबल के हाथ-पैर, मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। मामले में सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार की रात की है। ज्वालापुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल हसलवीर रावत कांवड़ मेले की ड्यूटी खत्म कर श्यामपुर स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहां से बाइक पर लौटते समय चंडीघाट पुल पर पहुंचते ही अचानक हरिद्वार की तरफ से आने वाली एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से कांस्टेबल छिटकर गिर गया और लहूलुहान हो गया। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौजूद लोगों ने उठाकर रानीपुर झाल स्थित भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया। कांस्टेबल के हाथ-पैर, मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। मामले में सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।