हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र के चंडी चौक स्थित मैक्स बोलोरो स्टैंड के प्रधान पद को लेकर चल रहे विवाद बढ़ गया और एक पक्ष से हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, अमित निवासी मंडावली बिजनौर ने शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे धर्मेंद्र कश्यप, भरत पंजवानी, रवि कन्हैया उर्फ चोटी, मोनू कल्याण, कन्हैया झा सहित अन्य लोगों ने एकजुट होकर योगेंद्र सिंह और सतनाम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि हमलावरों ने घटना के दौरान गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट
कमेंट X