{"_id":"697611597cdd039abd023f94","slug":"fir-registered-against-laborer-for-beating-him-by-saying-brother-in-law-is-tt-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144128-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: जीजा टीटी है बताकर मजदूर से टप्पेबाजी, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: जीजा टीटी है बताकर मजदूर से टप्पेबाजी, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर खुद को टीटी का साला बताकर सीट दिलाने का झांसा देकर एक मजदूर से मोबाइल, आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी लेकर 60,500 रुपये की ठगी कर ली गई। जीआरपी ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, मनोज कुमार तिवारी पुत्र जगत नारायण तिवारी निवासी ग्राम मंझनपुर, थाना खंडासा, जिला अयोध्या (फैजाबाद) ने जीआरपी थाने में दी तहरीर में बताया कि वह बहादराबाद के बेगमपुर स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। शनिवार को गांव जाने के लिए वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। अयोध्या जाने के लिए उन्होंने ट्रेन का जनरल टिकट लिया था। इसी दौरान टिकट घर के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति उनसे मिला, जिसने बताया कि उसका जीजा रेलवे में टीटी है और वह रिजर्वेशन सीट कंफर्म करा देगा। इस बहाने उसने उनका आधार कार्ड और मोबाइल फोन ले लिया और कुछ देर में लौटने की बात कहकर वहां से चला गया। काफी इंतजार के बाद भी जब वह व्यक्ति वापस नहीं आया तो वह घर लौट गए।
इसके बाद उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से 60,500 रुपये दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर होने का संदेश मिला, तब उन्हें धोखाधड़ी का शिकार होने का पता चला। थानाध्यक्ष बिपिन चंद्र पाठक ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, मनोज कुमार तिवारी पुत्र जगत नारायण तिवारी निवासी ग्राम मंझनपुर, थाना खंडासा, जिला अयोध्या (फैजाबाद) ने जीआरपी थाने में दी तहरीर में बताया कि वह बहादराबाद के बेगमपुर स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। शनिवार को गांव जाने के लिए वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। अयोध्या जाने के लिए उन्होंने ट्रेन का जनरल टिकट लिया था। इसी दौरान टिकट घर के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति उनसे मिला, जिसने बताया कि उसका जीजा रेलवे में टीटी है और वह रिजर्वेशन सीट कंफर्म करा देगा। इस बहाने उसने उनका आधार कार्ड और मोबाइल फोन ले लिया और कुछ देर में लौटने की बात कहकर वहां से चला गया। काफी इंतजार के बाद भी जब वह व्यक्ति वापस नहीं आया तो वह घर लौट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से 60,500 रुपये दो अलग-अलग खातों में ट्रांसफर होने का संदेश मिला, तब उन्हें धोखाधड़ी का शिकार होने का पता चला। थानाध्यक्ष बिपिन चंद्र पाठक ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X