आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ज्वालापुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। सभी से अपने-अपने घर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने की अपील की।
रविवार को गुलबहार अहमद खां, अतहर अंसारी, नदीम अली के नेतृत्व में पुल जटवाड़ा से तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। कटहरा बाजार, जमा मस्जिद होते हुए आंबेडकर चौक होते हुए अहबाबनगर में रैली समाप्त हुई। ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी, सचिव नईम कुरैशी, रफी खान, पार्षद इसरार सलमानी, रियाज अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, हाजी जमशेद खान ने रैली में शामिल होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। संवाद
ज्वालापुर स्थित श्री बलराम एकेडमी ने तिरंगा यात्रा निकाली। लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। विनोद कुमार सैनी, प्रमोद सैनी, नीतू सैनी, सीबी सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रबंधक व प्रधानाचार्य ईशा कार्तिक झा, अमृता, गुड़िया, उमा, दिव्या आदि शामिल रहे। संवाद
कमेंट
कमेंट X