{"_id":"69720a2484330a26450c2fd6","slug":"report-filed-against-the-truck-driver-for-hitting-a-biker-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-143983-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: बाइक सवार को टक्कर मारने में ट्रक चालक पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: बाइक सवार को टक्कर मारने में ट्रक चालक पर रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Thu, 22 Jan 2026 04:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- पथरी थाना क्षेत्र का मामला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार समेत दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, विशाल निवासी गांव कंकरखाता कोतवाली लक्सर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 जनवरी को उसके पिता टिंकू पुत्र शीशराम मोटरसाइकिल से हरिद्वार से अपने घर लौट रहे थे। शाम में जब वह ग्राम धनपुरा, थाना पथरी क्षेत्र में पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने तेज गति और लापरवाही से उनकी बाइक को साइड से टक्कर मारी। आरोप है कि प्रवीण ट्रक चला रहा था। टक्कर लगने से टिंकू मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर पड़े और सड़क किनारे खड़े महिपाल पुत्र रामसिंह निवासी धनपुरा से जा टकराए। हादसे में टिंकू के सीधे हाथ में फ्रैक्चर हो गया जबकि महिपाल के पैर में फ्रैक्चर आया है। पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। घायल टिंकू का हरिद्वार में ऑपरेशन किया गया है और अभी उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार समेत दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, विशाल निवासी गांव कंकरखाता कोतवाली लक्सर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 जनवरी को उसके पिता टिंकू पुत्र शीशराम मोटरसाइकिल से हरिद्वार से अपने घर लौट रहे थे। शाम में जब वह ग्राम धनपुरा, थाना पथरी क्षेत्र में पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने तेज गति और लापरवाही से उनकी बाइक को साइड से टक्कर मारी। आरोप है कि प्रवीण ट्रक चला रहा था। टक्कर लगने से टिंकू मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर पड़े और सड़क किनारे खड़े महिपाल पुत्र रामसिंह निवासी धनपुरा से जा टकराए। हादसे में टिंकू के सीधे हाथ में फ्रैक्चर हो गया जबकि महिपाल के पैर में फ्रैक्चर आया है। पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। घायल टिंकू का हरिद्वार में ऑपरेशन किया गया है और अभी उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X