{"_id":"69551a066ff6d5876a0c7493","slug":"report-filed-against-truck-driver-who-hit-father-daughter-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-142993-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: पिता और बेटी को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: पिता और बेटी को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक पर रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Wed, 31 Dec 2025 06:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- कनखल थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में पिता और बेटी को टक्कर मरने वाले ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पिता की हालत गंभीर बनी हुई जबकि बेटी का भी उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पिंकी पत्नी संजय निवासी जगजीतपुर कनखल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 दिसंबर की रात करीब 10 बजे जगजीतपुर अड्डे पर उनके पति व पुत्री बाइक के पास खड़े थे। तभी सामने से तेज तरफ्तार से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। संजय की हालत नाजुक होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। मंगलवार की शाम पुलिस को लिखित शिकायत दी गई। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज चेक कर हुए फरार चालक की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में पिता और बेटी को टक्कर मरने वाले ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पिता की हालत गंभीर बनी हुई जबकि बेटी का भी उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पिंकी पत्नी संजय निवासी जगजीतपुर कनखल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 दिसंबर की रात करीब 10 बजे जगजीतपुर अड्डे पर उनके पति व पुत्री बाइक के पास खड़े थे। तभी सामने से तेज तरफ्तार से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। संजय की हालत नाजुक होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। मंगलवार की शाम पुलिस को लिखित शिकायत दी गई। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज चेक कर हुए फरार चालक की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X