{"_id":"6955159aba83fbbd720c2266","slug":"sidcul-police-recovered-126-mobiles-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-143002-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: सिडकुल पुलिस ने 126 मोबाइल किए बरामद, मालिकों को लौटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: सिडकुल पुलिस ने 126 मोबाइल किए बरामद, मालिकों को लौटाए
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Wed, 31 Dec 2025 05:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 50 लाख आंकी गई
हरिद्वार। साल 2025 के अंतिम दिन सिडकुल पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत 50 लाख रुपये से अधिक कीमत के 126 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस किए। लंबे समय से मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई।
बुधवार को सिडकुल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी क्राइम एवं यातायात जितेंद्र मेहरा ने मोबाइल फोन लौटाए। उन्होंने बताया कि गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन रिकवरी लगातार सफल हो रहा है। एएसपी निशा यादव के निर्देशन में एसओ नितेश शर्मा और उनकी टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल फोन ट्रेस किए, जिनमें अन्य राज्यों और विदेशों तक से जुड़े मोबाइल भी शामिल हैं। इस मौके पर एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, एएसपी निशा यादव, एसओ नितेश शर्मा, एसएसआई देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल विवेक यादव व देवेंद्र चौधरी तथा कांस्टेबल निधि आदि मौजूद रहे
Trending Videos
हरिद्वार। साल 2025 के अंतिम दिन सिडकुल पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत 50 लाख रुपये से अधिक कीमत के 126 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस किए। लंबे समय से मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई।
बुधवार को सिडकुल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी क्राइम एवं यातायात जितेंद्र मेहरा ने मोबाइल फोन लौटाए। उन्होंने बताया कि गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन रिकवरी लगातार सफल हो रहा है। एएसपी निशा यादव के निर्देशन में एसओ नितेश शर्मा और उनकी टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल फोन ट्रेस किए, जिनमें अन्य राज्यों और विदेशों तक से जुड़े मोबाइल भी शामिल हैं। इस मौके पर एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, एएसपी निशा यादव, एसओ नितेश शर्मा, एसएसआई देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल विवेक यादव व देवेंद्र चौधरी तथा कांस्टेबल निधि आदि मौजूद रहे
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X