हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम प्रशासन पर रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स के शोषण व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विष्णु घाट ललतारो घाट, अलकनंदा घाट, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग मार्ग के लघु व्यापारियों ने सयुंक्त रूप से मेला पार्किंग के पास लघु व्यापारियों को नगरी फेरी नीति नियमावली के तहत स्थापित करने की मांग की है।
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को विक्रिया प्रमाण परिचय पत्र कारोबारी लाइसेंस निर्गत किया जा चुके हैं। नगर निगम के कर्मचारियों अधिकारियों-कारोबारी लाइसेंस धारक रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष राजकुमार, फेरी समिति सदस्य कमल सिंह ने भी विचार रखे। प्रदर्शन करने वालों में कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, पुष्पा दास, इंदिरा देवी, पूनम, मुन्नी देवी, सावित्री, आशा, सुमन, अंजू पाल, सुनीता, अनुज त्रिवेदी, हरीश कुमार, चंदन दास, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट
कमेंट X