{"_id":"686c1219f5fdbbf9910bc637","slug":"an-elderly-woman-was-found-injured-near-the-railway-track-robbery-suspected-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-135217-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: रेलवे ट्रैक के पास घायल मिली थी बुजुर्ग महिला, लूट की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: रेलवे ट्रैक के पास घायल मिली थी बुजुर्ग महिला, लूट की आशंका
विज्ञापन

हरिद्वार। सहारनपुर से ट्रेन से ऋषिकेश जा रही एक वृद्ध महिला घायल अवस्था में हरिद्वार रेलवे में रेलवे लाइन के पास मिली थी। महिला की पहचान होने के बाद जीआरपी ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुजुर्ग के साथ लूटपाट कर हमले की आशंका जताई जा रही है। एक टीम जांच के लिए सहारनपुर भेजी गई है। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, प्रमोद कुमार ने कोतवाली सदर सहारनपुर ने दी शिकायत में बताया कि उनकी 69 वर्षीय मां गणेशी देवी दो जुलाई की सुबह करीब 9:45 बजे ऋषिकेश अपने घर जाने के लिए छोटी बहन सुनीता निवासी हरिनगर नवादा रोड सहारनपुर के घर से निकली थी। देर रात आठ बजे भी ऋषिकेश नहीं पहुंचीं तो बहन ने फोन पर उन्हें इसकी जानकारी दी। उनका मोबाइल बंद आने लगा। उन्हें कई जगह तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात में जीआरपी थाना सहारनपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि हरिद्वार जीआरपी ने एक घायल महिला की फोटो भेजी है। तस्वीर देखी तो वह उसकी मां की निकली।
हरिद्वार संपर्क करने पर पता चला कि उसकी माता हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-9 के पास पावर केबिन के पास रेलवे ट्रैक पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी। उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख उन्हें देहरादून रेफर कर दिया। प्रमोद कुमार ने बताया कि जब देहरादून के अस्पताल पहुंचे तो उनकी मां बेहोश अवस्था में थीं और उनके पास न तो मोबाइल मिला न बैग और न ही कानों के कुंडल। उनके साथ लूटपाट और हमले की आशंका जताई। थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
जिस ट्रेन से आना था, उसमें नहीं हुई सवार
जीआरपी की जांच में सामने आया कि बुजुर्ग महिला अपनी बेटी से मिलने अक्सर सहारनपुर जाती हैं। दो जुलाई को दोपहर पौने दो बजे आने वाली देहरादून पैसेंजर ट्रेन से आना था, लेकिन उसमें सवार न होकर रात 7:38 बजे दूसरी ट्रेन से आई। रात में ऊना एक्सप्रेस ट्रेन के निकलते ही हरिद्वार स्टेशन के पावर केबिन के पास घायल अवस्था में बुजुर्ग मिल गई। दोपहर में न आकर आखिर रात में महिला क्यों पहुंची इसकी जांच के लिए एक टीम सहारनपुर गई है। माना जा रहा है कि लूटपाट के बाद हमला कर यहां वृद्धा को गिराया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस के अनुसार, प्रमोद कुमार ने कोतवाली सदर सहारनपुर ने दी शिकायत में बताया कि उनकी 69 वर्षीय मां गणेशी देवी दो जुलाई की सुबह करीब 9:45 बजे ऋषिकेश अपने घर जाने के लिए छोटी बहन सुनीता निवासी हरिनगर नवादा रोड सहारनपुर के घर से निकली थी। देर रात आठ बजे भी ऋषिकेश नहीं पहुंचीं तो बहन ने फोन पर उन्हें इसकी जानकारी दी। उनका मोबाइल बंद आने लगा। उन्हें कई जगह तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात में जीआरपी थाना सहारनपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि हरिद्वार जीआरपी ने एक घायल महिला की फोटो भेजी है। तस्वीर देखी तो वह उसकी मां की निकली।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार संपर्क करने पर पता चला कि उसकी माता हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-9 के पास पावर केबिन के पास रेलवे ट्रैक पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी। उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख उन्हें देहरादून रेफर कर दिया। प्रमोद कुमार ने बताया कि जब देहरादून के अस्पताल पहुंचे तो उनकी मां बेहोश अवस्था में थीं और उनके पास न तो मोबाइल मिला न बैग और न ही कानों के कुंडल। उनके साथ लूटपाट और हमले की आशंका जताई। थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
जिस ट्रेन से आना था, उसमें नहीं हुई सवार
जीआरपी की जांच में सामने आया कि बुजुर्ग महिला अपनी बेटी से मिलने अक्सर सहारनपुर जाती हैं। दो जुलाई को दोपहर पौने दो बजे आने वाली देहरादून पैसेंजर ट्रेन से आना था, लेकिन उसमें सवार न होकर रात 7:38 बजे दूसरी ट्रेन से आई। रात में ऊना एक्सप्रेस ट्रेन के निकलते ही हरिद्वार स्टेशन के पावर केबिन के पास घायल अवस्था में बुजुर्ग मिल गई। दोपहर में न आकर आखिर रात में महिला क्यों पहुंची इसकी जांच के लिए एक टीम सहारनपुर गई है। माना जा रहा है कि लूटपाट के बाद हमला कर यहां वृद्धा को गिराया गया है।
कमेंट
कमेंट X