{"_id":"69639d347a245d617f0d3d15","slug":"two-arrested-with-1430-grams-of-smack-from-different-places-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-143520-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: अलग-अलग जगहों से 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: अलग-अलग जगहों से 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संतोष सिंह निवासी नवोदय नगर पीठ बाजार सिडकुल और मंगत दास निवासी अंबेडकर चौक के पास रामधाम सिडकुल से 14.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। गैस प्लांट क्षेत्र स्थित विजन मेटल फैक्टरी के पास खाली मैदान से आरोपी संतोष सिंह को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 90 हजार की कीमत की नौ ग्राम स्मैक और 1500 रुपये बरामद किए गए।
दूसरी तरफ चेकिंग के दौरान ही सुमननगर चौकी क्षेत्र में रोड नंबर तीन सुमननगर से आरोपी मंगत दास को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा गया। तलाशी ली गई तो उसके पास से 5.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी संतोष सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने मंगत नाम के युवक से स्मैक ली थी। उसे केटीसी बिल्डिंग के पास ब्रह्मपुरी सिडकुल में मिला था। मंगत दास ने बताया कि स्मैक रावली महदूद से खरीदी थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। गैस प्लांट क्षेत्र स्थित विजन मेटल फैक्टरी के पास खाली मैदान से आरोपी संतोष सिंह को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 90 हजार की कीमत की नौ ग्राम स्मैक और 1500 रुपये बरामद किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी तरफ चेकिंग के दौरान ही सुमननगर चौकी क्षेत्र में रोड नंबर तीन सुमननगर से आरोपी मंगत दास को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा गया। तलाशी ली गई तो उसके पास से 5.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी संतोष सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने मंगत नाम के युवक से स्मैक ली थी। उसे केटीसी बिल्डिंग के पास ब्रह्मपुरी सिडकुल में मिला था। मंगत दास ने बताया कि स्मैक रावली महदूद से खरीदी थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।