{"_id":"68cafd58f075195d7f0bb32b","slug":"unidentified-biker-booked-for-snatching-chain-from-elderly-woman-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-138257-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: बुजुर्ग महिला से चेन झपटने में अज्ञात बाइक सवार पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: बुजुर्ग महिला से चेन झपटने में अज्ञात बाइक सवार पर केस
विज्ञापन

विज्ञापन
हरिद्वार। शिवालिक नगर में टहलने निकली बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपट लेने के मामले में पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी से आरोपी को चिह्नित करते हुए धरपकड़ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शिवालिक नगर एच-125 निवासी प्रशांत राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता यदुना राय और माता सावित्री राय रोज सुबह टहलने के लिए जाते हैं। 14 सितंबर की सुबह करीब छह बजे जब दोनों सामुदायिक केंद्र के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश युवक आया और उसकी माता के गले से चेन झपट ली, उसमें काले मोती और एक लॉकेट भी था।
अचानक हुई वारदात से मां ने शोर मचाया तो पिता ने पलटकर देखा, लेकिन तब तक बदमाश तेज रफ्तार से बाइक लेकर भाग चुका था। चेन और लॉकेट का वजन करीब ढाई तोला है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाश की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, शिवालिक नगर एच-125 निवासी प्रशांत राय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता यदुना राय और माता सावित्री राय रोज सुबह टहलने के लिए जाते हैं। 14 सितंबर की सुबह करीब छह बजे जब दोनों सामुदायिक केंद्र के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश युवक आया और उसकी माता के गले से चेन झपट ली, उसमें काले मोती और एक लॉकेट भी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक हुई वारदात से मां ने शोर मचाया तो पिता ने पलटकर देखा, लेकिन तब तक बदमाश तेज रफ्तार से बाइक लेकर भाग चुका था। चेन और लॉकेट का वजन करीब ढाई तोला है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाश की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।