{"_id":"6816482aa818bd8c760f1c07","slug":"a-fine-of-rs-28-thousand-was-collected-from-encroachers-and-shopkeepers-who-did-not-get-verification-done-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-680753-2025-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: अतिक्रमणकारियों व सत्यापन न कराने वाले दुकानदारों से वसूला 28 हजार का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: अतिक्रमणकारियों व सत्यापन न कराने वाले दुकानदारों से वसूला 28 हजार का जुर्माना
विज्ञापन


Trending Videos
कोटद्वार। बाजार में सड़कों पर सामान लगाकर अतिक्रमण करने, बाहरी लोगों का सत्यापन करने के लिए एसडीएम और सीओ की अगुवाई में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व राजस्व टीम ने 28 दुकानदारों के चालान कर उनसे 38 हजार का जुर्माना वसूला। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों और बिना सत्यापन के रह रहे लोगों को चेतावनी भी दी।
शनिवार को एसडीएम सोहन सिंह सैनी व सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाते हुए सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान में बिना वैध लाइसेंस के फड़, रेहड़ी लगाने वाले 28 फल सब्जी वालों के चालान काटकर निगम ने 28,000 रुपये जुर्माना वसूला। पुलिस टीम ने बिना सत्यापन के दुकानों पर नौकर के रूप में रखने वाले 6 दुकानदार/प्रतिष्ठान स्वामियों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत चालानी कार्रवाई कर 60,000 रुपये जुर्माना राशि के रूप में चालान कर न्यायालय को भेजे गए। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, झंडाचौक, नजीबाबाद रोड, लालबत्ती चौराहे पर अतिक्रमण कर लगाई गई ठेली, रेहड़ी, फड व फेरी लगाने वालों को भी हटवाया। इस मौके पर कोतवाल रमेश तनवार, सहायक नगर आयुक्त अजय कुमार अष्टवाल, कानूनगो मनोहर सिंह नेगी समेत नगर निगम कर्मी, पुलिस व पीआरडी के जवान मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
शनिवार को एसडीएम सोहन सिंह सैनी व सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सड़कों पर फैले अतिक्रमण को हटाते हुए सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान में बिना वैध लाइसेंस के फड़, रेहड़ी लगाने वाले 28 फल सब्जी वालों के चालान काटकर निगम ने 28,000 रुपये जुर्माना वसूला। पुलिस टीम ने बिना सत्यापन के दुकानों पर नौकर के रूप में रखने वाले 6 दुकानदार/प्रतिष्ठान स्वामियों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत चालानी कार्रवाई कर 60,000 रुपये जुर्माना राशि के रूप में चालान कर न्यायालय को भेजे गए। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, झंडाचौक, नजीबाबाद रोड, लालबत्ती चौराहे पर अतिक्रमण कर लगाई गई ठेली, रेहड़ी, फड व फेरी लगाने वालों को भी हटवाया। इस मौके पर कोतवाल रमेश तनवार, सहायक नगर आयुक्त अजय कुमार अष्टवाल, कानूनगो मनोहर सिंह नेगी समेत नगर निगम कर्मी, पुलिस व पीआरडी के जवान मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X