{"_id":"681368f53aff1d5926046520","slug":"alternative-arrangements-of-traffic-police-are-not-proving-effective-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1007-115685-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: यातायात पुलिस की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो रही कारगर साबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: यातायात पुलिस की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो रही कारगर साबित
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Thu, 01 May 2025 05:58 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
शहर में पांच जगह लगाई गईं लाइट बनी हैं शोपीस, रात में दुर्घटना की आशंका
कोटद्वार। हाईवे पर दबाव कम करने के लिए यातायात पुलिस की वैकल्पिक व्यवस्था कारगर साबित नहीं हो पा रही है। बाहरी क्षेत्रों के वाहन वैकल्पिक मार्ग से नहीं गुजर रहे हैं। वहीं, सड़क सुरक्षा के लिए लगाई गईं ट्रैफिक ब्लिंकिंग लाइट भी शोपीस बनी है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों से पर्यटकों के वाहन कोटद्वार होते हुए दुगड्डा, लैंसडौन आदि पर्वतीय एवं पर्यटन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। शहर में हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने गत माह रूट डायवर्ट किया था। बाहरी क्षेत्रों के वाहनों को शहर के भीतर हाईवे से न गुजारकर बालासौड़ से देवी मंदिर, घराट मार्ग, बुद्धा पार्क होते हुए शहर से बाहर निकाला जाना था। वाहन शहर के बीच से ही होकर गुजरने से लालबत्ती चौक, झंडा चौक समेत अलग-अलग जगहों पर जाम लग रहा है।
वहीं, सड़क सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस ने गत माह हाईवे पर बालासौड़ मोड़, देवी मंदिर मोड़, घराट तिराहे, बुद्धा पार्क एवं कोर्ट रोड पर ट्रैफिक ब्लिंकिंग लाइट लगाई थीं। वह शोपीस बनी है। रात में लाइट एक्टिव नहीं होने से संपर्क मार्गों से मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहनों का आभास नहीं हो पा रहा है।
लाइटों को तत्काल ठीक कराया जाएगा। वहीं, सड़क सुरक्षा के लिए प्रत्येक लाइट के सामने एक और लाइट लगाने के प्रयास जारी हैं। -संदीप तोमर, यातायात निरीक्षक कोटद्वार
विज्ञापन
Trending Videos
कोटद्वार। हाईवे पर दबाव कम करने के लिए यातायात पुलिस की वैकल्पिक व्यवस्था कारगर साबित नहीं हो पा रही है। बाहरी क्षेत्रों के वाहन वैकल्पिक मार्ग से नहीं गुजर रहे हैं। वहीं, सड़क सुरक्षा के लिए लगाई गईं ट्रैफिक ब्लिंकिंग लाइट भी शोपीस बनी है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों से पर्यटकों के वाहन कोटद्वार होते हुए दुगड्डा, लैंसडौन आदि पर्वतीय एवं पर्यटन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। शहर में हाईवे पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने गत माह रूट डायवर्ट किया था। बाहरी क्षेत्रों के वाहनों को शहर के भीतर हाईवे से न गुजारकर बालासौड़ से देवी मंदिर, घराट मार्ग, बुद्धा पार्क होते हुए शहर से बाहर निकाला जाना था। वाहन शहर के बीच से ही होकर गुजरने से लालबत्ती चौक, झंडा चौक समेत अलग-अलग जगहों पर जाम लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सड़क सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस ने गत माह हाईवे पर बालासौड़ मोड़, देवी मंदिर मोड़, घराट तिराहे, बुद्धा पार्क एवं कोर्ट रोड पर ट्रैफिक ब्लिंकिंग लाइट लगाई थीं। वह शोपीस बनी है। रात में लाइट एक्टिव नहीं होने से संपर्क मार्गों से मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहनों का आभास नहीं हो पा रहा है।
लाइटों को तत्काल ठीक कराया जाएगा। वहीं, सड़क सुरक्षा के लिए प्रत्येक लाइट के सामने एक और लाइट लगाने के प्रयास जारी हैं। -संदीप तोमर, यातायात निरीक्षक कोटद्वार
कमेंट
कमेंट X