{"_id":"691dbc735ddcc19f240a9222","slug":"an-elderly-man-died-in-an-accident-and-a-seriously-injured-young-woman-was-referred-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-119914-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: दुर्घटना में वृद्ध की मौत, गंभीर घायल युवती को किया रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: दुर्घटना में वृद्ध की मौत, गंभीर घायल युवती को किया रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Wed, 19 Nov 2025 06:17 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना में वृद्ध की मौत, गंभीर घायल युवती को किया रेफर
-पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा शव
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। दुगड्डा-धुमाकोट मार्ग पर सेंधीखाल के समीप हुई वाहन दुर्घटना में मृत वृद्ध का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, दुर्घटना में घायल युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
एसआई जयपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को ग्राम द्वारी से सवारियां लेकर हरिद्वार जा रही एक टाटा सूमो सेंधीखाल में दुगड्डा चौकी के समीप एक बैंड पर अनियंत्रित होकर गहरे खड्ढे में जा गिरी थी। दुर्घटना में रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम द्वारी निवासी पानू दास (85) पुत्र कुथोलू दास की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जागरी (पुजारी) का कार्य करता था और गांव के कुछ लोगों के साथ वह हरिद्वार स्नान व पूजन कराने जा रहा था। हादसे में पवित्री देवी (48) पत्नी सनत्वर सिंह, उनकी बेटी नेहा (23), वाहन चालक ग्राम ताल चिलाऊ निवासी दिनेश रावत (37) पुत्र इंदू सिंह रावत घायल हो गए थे। देर रात घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को पुलिस ने मृतक का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, दुर्घटना में घायल नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उसके सीने व पेट में अंदरूनी चोटें लगी हैं, जिससे उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
Trending Videos
-पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा शव
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। दुगड्डा-धुमाकोट मार्ग पर सेंधीखाल के समीप हुई वाहन दुर्घटना में मृत वृद्ध का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, दुर्घटना में घायल युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
एसआई जयपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को ग्राम द्वारी से सवारियां लेकर हरिद्वार जा रही एक टाटा सूमो सेंधीखाल में दुगड्डा चौकी के समीप एक बैंड पर अनियंत्रित होकर गहरे खड्ढे में जा गिरी थी। दुर्घटना में रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम द्वारी निवासी पानू दास (85) पुत्र कुथोलू दास की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जागरी (पुजारी) का कार्य करता था और गांव के कुछ लोगों के साथ वह हरिद्वार स्नान व पूजन कराने जा रहा था। हादसे में पवित्री देवी (48) पत्नी सनत्वर सिंह, उनकी बेटी नेहा (23), वाहन चालक ग्राम ताल चिलाऊ निवासी दिनेश रावत (37) पुत्र इंदू सिंह रावत घायल हो गए थे। देर रात घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को पुलिस ने मृतक का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, दुर्घटना में घायल नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उसके सीने व पेट में अंदरूनी चोटें लगी हैं, जिससे उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन