{"_id":"68c2fe51c125a1f41d02b907","slug":"nta-centre-will-open-in-garhwal-university-academic-blocks-will-be-built-in-the-campuses-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-786411-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: गढ़वाल विवि में खुलेगा एनटीए का केंद्र, परिसरों में बनेंगे एकेडमिक ब्लॉक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: गढ़वाल विवि में खुलेगा एनटीए का केंद्र, परिसरों में बनेंगे एकेडमिक ब्लॉक
विज्ञापन

विज्ञापन
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की प्लॉनिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक कुलपति सचिवालय सभागार में हुई। बैठक में विवि के विकास के लिए कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि विवि के चौरास परिसर में जल्द ही एनटीए(नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) का केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए एनटीए की टीम दो बार चौरास परिसर का विजिट भी कर चुकी है। जल्द ही विवि व एनटीए के बीच एमओयू होगा।
विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विवि में बौद्ध अध्ययन केंद्र खोले जाने, मदन मोहन मलावीय टीचिंग एवं ट्रेनिंग सेंटर का उच्चीकरण किए जाने, योग, आयुर्वेद व पंचकर्म आदि को मिलाकर बनाए जाने वाले वेलनेस सेंटर के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके अलावा विवि परिसरों में निर्भया छात्रावास, आंबेडकर छात्रावास के निर्माण तथा विवि के बिड़ला, पौड़ी, टिहरी एवं चौरास परिसर में एकेडमिक ब्लॉक, स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाए जाने के प्रस्तावों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कुलपति प्रो. सिंह ने इन प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों को शिक्षा मंत्रालय को भेजा जाना है। विवि के डीन पदोन्नति एवं नियुक्तियां प्रो. मोहन पंवार ने कहा कि विवि के प्लांनिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, विवि में जल्द ही एनटीए केंद्र, बौद्ध अध्ययन केंद्र, वेलनेस सेंटर, स्किल डेवलपमेंट सेंटर आदि खुलेंगे। साथ ही एकेडमिक ब्लॉक के तहत सभी परिसरों में नए कक्षा कक्षों, परीक्षा हाल, प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए परिसरों में भूमि का चयन कर लिया गया है। विवि की तुंगनाथ, कीर्तिनगर न्यूनीसैण व हैप्रक से लगी भूमि का धरातलीय निरीक्षण भी किया गया है। विभिन्न केंद्रों को खोलने के लिए इन जमीनों को उपयोग में लाया जाएगा। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. एए बौड़ाई, कुलसचिव प्रो. आरके ढोडी, वित्त अधिकारी डॉ. संजय ध्यानी, प्रो. प्रभाकर बडोनी, प्रो. एमएम सेमवाल और प्रो. अजीत नेगी आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विवि में बौद्ध अध्ययन केंद्र खोले जाने, मदन मोहन मलावीय टीचिंग एवं ट्रेनिंग सेंटर का उच्चीकरण किए जाने, योग, आयुर्वेद व पंचकर्म आदि को मिलाकर बनाए जाने वाले वेलनेस सेंटर के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके अलावा विवि परिसरों में निर्भया छात्रावास, आंबेडकर छात्रावास के निर्माण तथा विवि के बिड़ला, पौड़ी, टिहरी एवं चौरास परिसर में एकेडमिक ब्लॉक, स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाए जाने के प्रस्तावों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कुलपति प्रो. सिंह ने इन प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों को शिक्षा मंत्रालय को भेजा जाना है। विवि के डीन पदोन्नति एवं नियुक्तियां प्रो. मोहन पंवार ने कहा कि विवि के प्लांनिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, विवि में जल्द ही एनटीए केंद्र, बौद्ध अध्ययन केंद्र, वेलनेस सेंटर, स्किल डेवलपमेंट सेंटर आदि खुलेंगे। साथ ही एकेडमिक ब्लॉक के तहत सभी परिसरों में नए कक्षा कक्षों, परीक्षा हाल, प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए परिसरों में भूमि का चयन कर लिया गया है। विवि की तुंगनाथ, कीर्तिनगर न्यूनीसैण व हैप्रक से लगी भूमि का धरातलीय निरीक्षण भी किया गया है। विभिन्न केंद्रों को खोलने के लिए इन जमीनों को उपयोग में लाया जाएगा। बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. एए बौड़ाई, कुलसचिव प्रो. आरके ढोडी, वित्त अधिकारी डॉ. संजय ध्यानी, प्रो. प्रभाकर बडोनी, प्रो. एमएम सेमवाल और प्रो. अजीत नेगी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन