{"_id":"68c45579b84f8b29e70c2d83","slug":"students-can-make-a-better-career-through-vocational-courses-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-787149-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से बेहतर कॅरिअर बना सकते हैं छात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से बेहतर कॅरिअर बना सकते हैं छात्र
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
पौड़ी। शैक्षिक भ्रमण व कॅरिअर परामर्श सत्र को लेकर राइंका सांकरसैण के छात्र-छात्राओं के दल ने राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी का भ्रमण किया। जहां छात्रों को महाविद्यालय की आईक्यूएसी सेल के अंतर्गत कॅरिअर काउंसलिंग समिति, देवभूमि उद्यमिता योजना, रेड क्रॉस सोसाइटी, नमामि गंगे समिति एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) की ओर से विभिन्न जानकारियां दी गईं।
राइंका सांकरसैंण के शिक्षाविद रमेश गौड़ एवं शकुंतला के नेतृत्व में 35 छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय का भ्रमण कर उच्च शिक्षा के महत्व को समझा। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रकाश फोंदणी ने छात्रों को पठन पाठन के साथ सामाजिक ज्ञान व जानकारियाें को छात्रहित में जरूरी बताया। डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा ने विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश और भविष्य की संभावनाओं से छात्रों को बताई। शिक्षाविदों ने महाविद्यालय में संचालित बीएससी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी गैर-पारंपरिक ऊर्जा, बीएससी खाद्य प्रौद्योगिकी, बीबीए और बीसीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का महत्व छात्रों को बताया। इस मौके पर शिक्षाविद डॉ. कुमार गौरव जैन, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर, डॉ. उर्वशी और डॉ. आलोक कंडारी आदि शामिल रहे।
राइंका सांकरसैंण के शिक्षाविद रमेश गौड़ एवं शकुंतला के नेतृत्व में 35 छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय का भ्रमण कर उच्च शिक्षा के महत्व को समझा। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रकाश फोंदणी ने छात्रों को पठन पाठन के साथ सामाजिक ज्ञान व जानकारियाें को छात्रहित में जरूरी बताया। डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा ने विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश और भविष्य की संभावनाओं से छात्रों को बताई। शिक्षाविदों ने महाविद्यालय में संचालित बीएससी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी गैर-पारंपरिक ऊर्जा, बीएससी खाद्य प्रौद्योगिकी, बीबीए और बीसीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का महत्व छात्रों को बताया। इस मौके पर शिक्षाविद डॉ. कुमार गौरव जैन, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर, डॉ. उर्वशी और डॉ. आलोक कंडारी आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन