सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Kotdwar News ›   The annual Shri Siddhababa ritual festival begins today with the Pindi Mahabhishek ceremony.

Kotdwar News: पिंडी महाभिषेक के साथ श्री सिद्धबाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव आज से

संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार Updated Thu, 04 Dec 2025 06:19 PM IST
विज्ञापन
The annual Shri Siddhababa ritual festival begins today with the Pindi Mahabhishek ceremony.
विज्ञापन
मंदिर व मेला समिति ने सभी तैयारियां की पूरी, तिरुपति बालाजी व भगवान जगन्नाथ की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र
Trending Videos

कोटद्वार। श्री सिद्धबली मंदिर में होने वाला तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है जो सात दिसंबर तक चलेगा। शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह पांच बजे पिंडी महाभिषेक, मंदिर परिक्रमा और ध्वज पूजा के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। शाम को सिद्धबली मंदिर से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के लिए मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं।
शुक्रवार से शुरू होने वाले सिद्धबली महोत्सव में शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी और विशिष्ट अतिथि मेयर शैलेंद्र सिंह रावत शाम तीन बजे करेंगे। मंदिर समिति की ओर से इस बार की शोभायात्रा को यादगार और भव्य बनाने के लिए कई झांकियां निकाली जाएगी जिसमें गणेश का डोला, मथुरा के कलाकारों की तिरुपति बालाजी की झांकी, जगन्नाथ भगवान की झांकी, ऑपरेशन सिंदूर की झांकी, लव जेहाद पर समाज को संदेश देती झांकी, दिल्ली की यंत्र चालित झांकी, किंग शिवा झांकी, 40 फुट लंबा सिद्धबाबा का डोला, सोनीपत हरियाणा के अघोड़ी का अखाड़ा, दिल्ली व मवाना का बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

झंडाचौक पर केंद्र सरकार के ब्रांड एंबेसडर साधो बैंड भजनों की प्रस्तुति देगा। महोत्सव के मेला संयोजक सुमन कोटनाला और महासचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि पांच से सात दिसंबर तक सिद्धों का डांडा (सिद्धबली मंदिर की पहाड़ी) सिद्धबाबा के जयघोषों से गुंजायमान रहेगा। महोत्सव को लेकर शहरवासियों में उत्साह बना है। सिद्धबली मंदिर से लेकर देवी मंदिर तक शहर को लाइटों से सजाया गया है।

बाहरी राज्यों से मेले में पहुंचे व्यापारी
तीन दिवसीय श्री सिद्धबाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव में स्टाल लगाने के लिए बाहरी राज्यों से व्यापारी भी कोटद्वार पहुंच गए हैं। व्यापारियों ने सिद्धबली मंदिर के निकट सड़क किनारे स्टाल सजा दिए हैं। अब व्यापारियों को आज से शुरू होने वाले मेले का इंतजार है।

इंटरलॉकिंग टाइल्स से कराया निर्माण
लोनिवि की ओर से सिद्धबली मंदिर के समीप कोटद्वार पाखरो मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के बाद अब इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछा दी गई है। इंटरलॉकिंग टाइल्स लगने से मार्ग काफी चौड़ा हो चुका है। इंटरलॉकिंग टाइल्स लगने से मेले के दौरान जाम से निजात मिल सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed