{"_id":"6931732a7625388f8203d389","slug":"preparations-are-in-full-swing-for-the-jatoda-fair-at-the-maa-kalinka-temple-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1007-120224-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: मां कालिंका के मंदिर में जतोड़ा मेले की तैयारी जोरों पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: मां कालिंका के मंदिर में जतोड़ा मेले की तैयारी जोरों पर
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटद्वार/बीरोंखाल। उत्तराखंड के पौड़ी और अल्मोड़ा जिले की सीमा पर स्थित मां कालिंका के मंदिर में विशाल जतोड़ा (मेला) व पूजा अनुष्ठान छह दिसंबर को होगा। इससे पहले मां कालिंका की न्याजा (मां भगवती का स्वरूप) अपने भक्तों और दीशा (बडियारी परिवार की बहनें) को जतोड़ा में आने का आमंत्रण देती हैं। हर तीन साल में होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
बीते एक दिसंबर की सुबह भगवान सूर्य देव की पहली किरण के साथ न्याजा अपने गर्भगृह ग्राम कोठा (बंदरकोट) से बाहर आईं और पांच दिसंबर तक भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए उनके गांवों के भ्रमण पर है। छह दिसंबर को मां भगवती कालिंका का जतोड़ा होगा जिसमें गढ़ कुमो (गढ़वाल और कुमाऊं) के भक्त शामिल होंगे और देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। भवांसा तल्ला के पूर्व प्रधान हयात सिंह रावत ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के भगवती कालिंका बंदरकोट, थाबड़िया तल्ला आदि गांवों में भक्तों को दर्शन देते हुए कुलांटेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच गई है। संवाद
Trending Videos
बीते एक दिसंबर की सुबह भगवान सूर्य देव की पहली किरण के साथ न्याजा अपने गर्भगृह ग्राम कोठा (बंदरकोट) से बाहर आईं और पांच दिसंबर तक भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए उनके गांवों के भ्रमण पर है। छह दिसंबर को मां भगवती कालिंका का जतोड़ा होगा जिसमें गढ़ कुमो (गढ़वाल और कुमाऊं) के भक्त शामिल होंगे और देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। भवांसा तल्ला के पूर्व प्रधान हयात सिंह रावत ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के भगवती कालिंका बंदरकोट, थाबड़िया तल्ला आदि गांवों में भक्तों को दर्शन देते हुए कुलांटेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच गई है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन