{"_id":"68c455ceec317029900dfb9c","slug":"tips-given-to-university-employees-to-work-with-team-spirit-kotdwar-news-c-5-1-gkp1010-787151-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: विवि कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य करने के दिए टिप्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: विवि कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य करने के दिए टिप्स
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
पौड़ी। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के बीजीआर परसिर में राष्ट्रीय कर्मयोगी कर्मक्रम में विवि कर्मचारियों को व्यावसायिक और व्यक्तिगत दक्षताओं को सुदृढ़ करने की जानकारियां दी गईं।
भारत सरकार के कर्मयोगी डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम दो बैचों में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य संचालक व विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मुकेश रावत ने विवि के शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों को राष्ट्रीय कर्म योगी कार्यक्रम के विभिन्न चरणों की विस्तार से जानकारियां दी गईं। बताया कि कार्यक्रम को चार मॉडल्स में बांटा गया था। जिनमें कर्मचारियों एवं उनके विकास के आंतरिक व बाह्य कारकों, सरकारी कर्मचारियों में टीम भावना विकसित करने और लंबित कार्य शैली में सुधार लाने के टिप्स दिए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला, प्रो. पीपी बडोनी आदि ने विचार रखे।
विज्ञापन
विज्ञापन