{"_id":"681366c11dd6f4e87e0d7b78","slug":"warning-of-agitation-given-if-construction-of-badkholu-bridge-is-not-started-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-115686-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: बड़खोलू पुल का निर्माण शुरू नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: बड़खोलू पुल का निर्माण शुरू नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Thu, 01 May 2025 05:49 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सतपुली। कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत बड़खोलू गांव के लिए नयार नदी में प्रस्तावित पुल को वित्तीय स्वीकृति मिलने के बावजूद निर्माण शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने पुल का जल्द निर्माण शुरू न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भी भेजा है।
वर्ष 2010 में बड़खोलू झूला पुल नयार नदी में आई बाढ़ से एक ओर झुक गया था, जिसके बाद से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुल से आवागमन कर रहे हैं। वर्ल्ड बैंक की ओर से पूर्व में भी मोटर पुल की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन निर्धारित समय पर काम शुरू नहीं हो पाने के कारण ठेकेदार ने काम करने से हाथ खड़े कर दिए थे।
फरवरी 2024 में पुनः पुल की वित्तीय स्वीकृति दी गई। वित्तीय स्वीकृति के बाद पुल का टेंडर भी निकल गया, लेकिन टेंडर निकलने के एक वर्ष से अधिक समय गुजरने के बावजूद अभी तक पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पुल निर्माण में हो रही लेटलतीफी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन भेजने वालों में ग्रामीण गणेश काला, सुनील काला, संजय डुकलान, विजय काला, डबल मियां, मेहरबान मियां आदि के हस्ताक्षर हैं। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
वर्ष 2010 में बड़खोलू झूला पुल नयार नदी में आई बाढ़ से एक ओर झुक गया था, जिसके बाद से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुल से आवागमन कर रहे हैं। वर्ल्ड बैंक की ओर से पूर्व में भी मोटर पुल की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन निर्धारित समय पर काम शुरू नहीं हो पाने के कारण ठेकेदार ने काम करने से हाथ खड़े कर दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरवरी 2024 में पुनः पुल की वित्तीय स्वीकृति दी गई। वित्तीय स्वीकृति के बाद पुल का टेंडर भी निकल गया, लेकिन टेंडर निकलने के एक वर्ष से अधिक समय गुजरने के बावजूद अभी तक पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पुल निर्माण में हो रही लेटलतीफी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन भेजने वालों में ग्रामीण गणेश काला, सुनील काला, संजय डुकलान, विजय काला, डबल मियां, मेहरबान मियां आदि के हस्ताक्षर हैं। संवाद
कमेंट
कमेंट X