{"_id":"68ed694c40fd741b020d8124","slug":"allegation-teachers-left-the-school-at-12-oclock-kaladungi-news-c-418-1-kdg1001-192-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरोप : 12 बजे स्कूल बंद कर चले गए शिक्षक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरोप : 12 बजे स्कूल बंद कर चले गए शिक्षक
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक।
विज्ञापन
कोटाबाग। कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम देचौरी, देगांव के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को 12 बजे ही स्कूल बंद कर देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि क्षेत्र की ज्येष्ठ प्रमुख ने बच्चों से बातचीत की तो इस बात का पता चला है। आरोप यह भी है कि रोजाना ही शिक्षक स्कूल में 12 बजे ताला लगाकर चले जाते हैं।
सोमवार को देचौरी देगांव में ज्येष्ठ प्रमुख गीता तिवारी ने घर के बाहर दोपहर 12 बजे रोड में स्कूली बच्चों को घूमते हुए देखा। मालूम करने पर बच्चों ने बताया कि 12 बजे शिक्षक छुट्टी करके घर को चले गए हैं। ज्येष्ठ प्रमुख के मुताबिक बच्चों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षक रोज 12 बजे ही स्कूल की छुट्टी कर देते हैं। इसके बाद ज्येष्ठ प्रमुख ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख शिक्षकों के खिलाफ विद्यालय को समय से पहले बंद करने पर कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। गीता तिवारी ने कहा की शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने स्कूल में मौजूद सभी शिक्षकों को बर्खास्त करने की मांग की। जिला शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्ट ने बताया कि स्कूलों में छुट्टी का समय दोपहर 1 बजे का है। यदि शिक्षकों ने समय से पहले छुट्टी की है तो उसकी जांच की जाएगी।

सोमवार को देचौरी देगांव में ज्येष्ठ प्रमुख गीता तिवारी ने घर के बाहर दोपहर 12 बजे रोड में स्कूली बच्चों को घूमते हुए देखा। मालूम करने पर बच्चों ने बताया कि 12 बजे शिक्षक छुट्टी करके घर को चले गए हैं। ज्येष्ठ प्रमुख के मुताबिक बच्चों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षक रोज 12 बजे ही स्कूल की छुट्टी कर देते हैं। इसके बाद ज्येष्ठ प्रमुख ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख शिक्षकों के खिलाफ विद्यालय को समय से पहले बंद करने पर कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। गीता तिवारी ने कहा की शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने स्कूल में मौजूद सभी शिक्षकों को बर्खास्त करने की मांग की। जिला शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्ट ने बताया कि स्कूलों में छुट्टी का समय दोपहर 1 बजे का है। यदि शिक्षकों ने समय से पहले छुट्टी की है तो उसकी जांच की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X