{"_id":"6944e009472dc37be507d6a0","slug":"challans-issued-for-vehicles-parked-on-the-roadside-in-haldwani-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: सड़क किनारे पार्क वाहनों पर चला विभाग का चाबुक, 88 गाड़ियों का चालान; छह वाहन सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: सड़क किनारे पार्क वाहनों पर चला विभाग का चाबुक, 88 गाड़ियों का चालान; छह वाहन सीज
अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:48 AM IST
सार
काठगोदाम-लालकुआं हाईवे पर परिवहन विभाग और एनएचएआई ने संयुक्त अभियान चलाया। बृहस्पतिवार को दिन में तीन टीमों ने कार्रवाई जारी रखते हुए 75 और भारी वाहनों का चालान किया।
विज्ञापन
हाईवे किनारे नो पार्किंग के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया अभियान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काठगोदाम से लालकुआं हाईवे कोहरा में सबसे ज्यादा संवेदनशील है और यहीं सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग भी ज्यादा है। परिवहन विभाग ने बुधवार रात एनएचएआई के साथ मिलकर 15 से 16 किलोमीटर तक मूवमेंट कर 13 भारी वाहनों का चालान करते हुए एक वाहन सीज किया। बृहस्पतिवार को। दिन में तीन टीमों ने 75 भारी वाहनों का चालान करते हुए पांच को सीज भी किया।
Trending Videos
आरटीओ अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि देर रात ही एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र सांगवान ने अपनी टीम के साथ रात में काठगोदाम से लालकुआं तक हाईवे का जायजा लिया। तीन पानी के आगे पांच जगहों पर 13 वाहनों की पार्किंग मिली। यह सभी भारी वाहन सड़क से सटकर खड़े थे। इन सभी का चालान टीम ने किया। एक वाहन को सीज भी किया। इसके साथ ही लालकुआं के पास एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम को लेकर बिना रिफ्लेक्टर लगीं ट्रालियों और ट्रकों का भी चालान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को दिन में परिवहन कर अधिकारी अनुभा आर्य, अपराजिता पांडे और पवन कुमार ने हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे, रामपुर रोड और कालाढूंगी मार्ग पर इस तरह के कुल 75 वाहनों का चालान कर पांच को सीज किया।
लालकुआं ओवर ब्रिज से पहले स्ट्रीट लाइट गायब
परिवहन विभाग ने एनएचएआई की टीम को स्ट्रीट लाइट न होने की बात बताई। साथ ले जाकर दिखाया भी। लालकुआं ओवरब्रिज से तीन किलोमीटर पहले से ही मुख्य हाईवे पर स्ट्रीट लाइट नहीं थी।
फैक्टरी परिसर पर नहीं सड़क पर पार्क होते हैं वाहन
लालकुआं के फैक्टरी के तमाम वाहन सड़क के किनारे ही खड़े मिले। एआरटीओ ने फैक्टरी गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वह अपने भारी वाहन परिसर में ही खड़ा करें। इसके लिए पुलिस विभाग से मदद लेने की बात कही गई।

कमेंट
कमेंट X