{"_id":"694713c1dcd458a34a054282","slug":"december-31st-is-the-last-chance-for-e-kyc-of-ration-cards-haldwani-news-c-337-1-hld1039-128401-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: राशनकार्डाें की ई-केवाईसी के 31 दिसंबर तक अंतिम मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: राशनकार्डाें की ई-केवाईसी के 31 दिसंबर तक अंतिम मौका
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। जिले में राशनकार्डाें की ई-केवाईसी के लिए कार्डधारकों को अंतिम अवसर दिया गया है। खाद्य विभाग की ओर से 31 दिसंबर तक अवधि बढ़ा दी गई है। अब तक जिले में 60 फीसदी सत्यापन हो चुका है।
खाद्य आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश भर के जिला पूर्ति अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। बताया गया कि ई-केवाईसी इस महीने के आखिरी तक की जा सकेगी। पूर्ति विभाग के एआरओ विजय जोशी ने बताया कि जिले में लाल, सफेद और पीले 2,35,103 राशनकार्डों में 9,58,916 यूनिटों पर राशन वितरित किया जा रहा है। शनिवार को हल्द्वानी में 1208, रामनगर 971, नैनीताल 368, धारी में 273, कालाढूंगी में 172 और कौश्याकुटौली में 134 यूनिटों की ई-केवाईसी की गई। संवाद
Trending Videos
खाद्य आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश भर के जिला पूर्ति अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। बताया गया कि ई-केवाईसी इस महीने के आखिरी तक की जा सकेगी। पूर्ति विभाग के एआरओ विजय जोशी ने बताया कि जिले में लाल, सफेद और पीले 2,35,103 राशनकार्डों में 9,58,916 यूनिटों पर राशन वितरित किया जा रहा है। शनिवार को हल्द्वानी में 1208, रामनगर 971, नैनीताल 368, धारी में 273, कालाढूंगी में 172 और कौश्याकुटौली में 134 यूनिटों की ई-केवाईसी की गई। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X