{"_id":"694713d7729161902309cc2e","slug":"the-sports-university-will-be-launched-in-this-financial-year-haldwani-news-c-337-1-ha11015-128393-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगा खेल विश्वविद्यालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगा खेल विश्वविद्यालय
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। खेल कुलपति अमित सिन्हा ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार के पास 90 एकड़ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास इसी वित्तीय वर्ष में किया जाएगा। अगस्त से चार कोर्स शुरू करने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। करीब दो महीने बाद स्टेडियम पहुंचे कुलपति ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में नए लेक्चर हॉल, खेल मैदान और कंप्यूटर लैब सहित अन्य अस्थायी निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
केंद्र सरकार से वन विभाग की भूमि पर खेल विश्वविद्यालय निर्माण की सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा ने पहली बार तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अगस्त में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूसीजी) की मान्यता मिल चुकी है। इसी वित्तीय वर्ष में विवि के शिलान्यास की तैयारियां की जा रही हैं। प्रवेश प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो जाएगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से बीपीएड के सारे कोर्स रुके हुए हैं। इसकी वजह से पिछले साल साल से फ्री कोर्स नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त से स्पोर्ट्स साइंस, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, बीपीएड और डिप्लोमा कोर्स शुरू कराने पर विचार चल रहा है। सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा के कोर्स शुरू किए जाएंगे। फिलहाल सभी कोर्स ग्रेजुएट लेवल के होंगे। आधारभूत संरचना डेढ़ से दो साल में बनकर तैयारी हो जाएगी। इसके बाद अन्य कोर्स शुरू किए जाएंगे। देश के विभिन्न स्थानों से युवा यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए बालिका और बालकों के लिए 500 बेड का हॉस्टल बनाया जाएगा।
खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास की तैयारियां चल रही हैं। इस संबंध में बैठक की गई है। राज्यपाल को इस संबंध में अवगत कराया गया है। उनकी सहमति पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
-अमित सिन्हा, कुलपति, खेल विश्वविद्यालय
Trending Videos
केंद्र सरकार से वन विभाग की भूमि पर खेल विश्वविद्यालय निर्माण की सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा ने पहली बार तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अगस्त में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूसीजी) की मान्यता मिल चुकी है। इसी वित्तीय वर्ष में विवि के शिलान्यास की तैयारियां की जा रही हैं। प्रवेश प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो जाएगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से बीपीएड के सारे कोर्स रुके हुए हैं। इसकी वजह से पिछले साल साल से फ्री कोर्स नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त से स्पोर्ट्स साइंस, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, बीपीएड और डिप्लोमा कोर्स शुरू कराने पर विचार चल रहा है। सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा के कोर्स शुरू किए जाएंगे। फिलहाल सभी कोर्स ग्रेजुएट लेवल के होंगे। आधारभूत संरचना डेढ़ से दो साल में बनकर तैयारी हो जाएगी। इसके बाद अन्य कोर्स शुरू किए जाएंगे। देश के विभिन्न स्थानों से युवा यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए बालिका और बालकों के लिए 500 बेड का हॉस्टल बनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास की तैयारियां चल रही हैं। इस संबंध में बैठक की गई है। राज्यपाल को इस संबंध में अवगत कराया गया है। उनकी सहमति पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
-अमित सिन्हा, कुलपति, खेल विश्वविद्यालय

कमेंट
कमेंट X