{"_id":"6924c875f946faa4c90e3491","slug":"dumpers-and-heavy-vehicles-should-operate-within-the-ambit-of-rules-and-regulations-not-at-the-whim-of-drivers-haldwani-news-c-8-1-hld1029-676501-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: चालकों की मर्जी पर नहीं, नियम कानून के दायरे में चलें डंपर और भारी वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: चालकों की मर्जी पर नहीं, नियम कानून के दायरे में चलें डंपर और भारी वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। सड़कों पर असमय दौड़ते डंपर और भारी वाहन आम लोगों से लेकर स्कूली बच्चों तक के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। कुमाऊं के सबसे बड़े शहर में नगर निगम के पार्षद भी चाहते हैं कि डंपरों की आवाजाही का वक्त निर्धारित हो। डंपर और भारी वाहनों का संचालन मर्जी से न होकर नियम कानून के दायरे में हो जिससे ये काल बनकर सड़कों पर न दौड़ें।
हमारे क्षेत्र में मुख्य सड़क के किनारे ही कई स्कूल हैं जहां सुबह और दोपहर में बच्चों का आवागमन रहता है। इस दौरान कई बार डंपर और ट्रक तेज रफ्तार सड़कों पर दौड़ते हैं जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। भारी वाहनों की आवाजाही के लिए समय और गति दोनों निर्धारित होना चाहिए। - निर्मला तिवारी पार्षद दमुवाढूंगा
शहर के अंदरूनी मार्गों और गलियों में डंपरों की आवाजाही की समय तय होना चाहिए। दिन में इन सड़कों पर इनकी आवाजाही बंद होनी चाहिए। इनकी गति पर भी नियंत्रण जरूरी है। कई जगह सड़कों के किनारे लंबे समय से डंपर और ट्रक खड़े है। इन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि यातायात सुचारू रूप से चले।- प्रीति आर्या पार्षद राजेंद्र नगर
शहर में डंपर और भारी वाहनों की आवाजाही के लिए न तो कोई समय तय है और न ही इनके रूट फिक्स हैं। चालक जहां मर्जी वहां डंपर और भारी वाहनों को डाल देते हैं। नहर कवरिंग रोड पर इनकी तेज रफ्तार देखी जा सकती है। इन पर नियंत्रण जरूरी है। - सचिन तिवारी पार्षद मल्ला गोरखपुर
शहर में हर सड़क में डंपर और भारी वाहन घोर लापरवाही के चल रहे हैं। इन्हें जहां नहीं जाना होता है वहां भी जबरन ले जाया जाता है। इससे आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। अभी तो गौला में खनन शुरू नहीं हुआ है। उसके बाद तो डंपरों का आतंक और अधिक बढ़ेगा। - बीना चौहान पार्षद मल्ला गोरखपुर
कई बार शहर की गलियों में डंपर दौड़ते नजर आते हैं। इनकी रफ्तार इतनी तेज होती है कि राहगीरों को डर लगने लगता है। इनकी गति और समय तय होना चाहिए ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके। कई बार इस संबंध में अधिकारियों को बताया भी गया है लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। - प्रेम बेलवाल पार्षद बाजार वार्ड
आंतरिक मार्गों और गलियों में डंपर और भारी वाहनों की आवाजाही केवल रात में सुनिश्चित होनी चाहिए। दिन में ऐसे वाहनों के कारण हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। डंपरों की तेज रफ्तार और प्रेशर हाॅर्न भी लोगों को डराते हैं। इन पर भी नियंत्रण होना चाहिए। - फईम जेबा अंसारी पार्षद इंदिरा नगर
Trending Videos
हमारे क्षेत्र में मुख्य सड़क के किनारे ही कई स्कूल हैं जहां सुबह और दोपहर में बच्चों का आवागमन रहता है। इस दौरान कई बार डंपर और ट्रक तेज रफ्तार सड़कों पर दौड़ते हैं जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। भारी वाहनों की आवाजाही के लिए समय और गति दोनों निर्धारित होना चाहिए। - निर्मला तिवारी पार्षद दमुवाढूंगा
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के अंदरूनी मार्गों और गलियों में डंपरों की आवाजाही की समय तय होना चाहिए। दिन में इन सड़कों पर इनकी आवाजाही बंद होनी चाहिए। इनकी गति पर भी नियंत्रण जरूरी है। कई जगह सड़कों के किनारे लंबे समय से डंपर और ट्रक खड़े है। इन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि यातायात सुचारू रूप से चले।- प्रीति आर्या पार्षद राजेंद्र नगर
शहर में डंपर और भारी वाहनों की आवाजाही के लिए न तो कोई समय तय है और न ही इनके रूट फिक्स हैं। चालक जहां मर्जी वहां डंपर और भारी वाहनों को डाल देते हैं। नहर कवरिंग रोड पर इनकी तेज रफ्तार देखी जा सकती है। इन पर नियंत्रण जरूरी है। - सचिन तिवारी पार्षद मल्ला गोरखपुर
शहर में हर सड़क में डंपर और भारी वाहन घोर लापरवाही के चल रहे हैं। इन्हें जहां नहीं जाना होता है वहां भी जबरन ले जाया जाता है। इससे आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। अभी तो गौला में खनन शुरू नहीं हुआ है। उसके बाद तो डंपरों का आतंक और अधिक बढ़ेगा। - बीना चौहान पार्षद मल्ला गोरखपुर
कई बार शहर की गलियों में डंपर दौड़ते नजर आते हैं। इनकी रफ्तार इतनी तेज होती है कि राहगीरों को डर लगने लगता है। इनकी गति और समय तय होना चाहिए ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके। कई बार इस संबंध में अधिकारियों को बताया भी गया है लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। - प्रेम बेलवाल पार्षद बाजार वार्ड
आंतरिक मार्गों और गलियों में डंपर और भारी वाहनों की आवाजाही केवल रात में सुनिश्चित होनी चाहिए। दिन में ऐसे वाहनों के कारण हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। डंपरों की तेज रफ्तार और प्रेशर हाॅर्न भी लोगों को डराते हैं। इन पर भी नियंत्रण होना चाहिए। - फईम जेबा अंसारी पार्षद इंदिरा नगर