{"_id":"6924c8c2695fb63e9c0974fe","slug":"the-showers-have-finally-fallen-spring-will-return-to-the-fields-haldwani-news-c-337-1-ha11015-127579-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: आखिर छूटी फुहार, मैदान में लौटेगी बहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: आखिर छूटी फुहार, मैदान में लौटेगी बहार
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 24 एचएलडी 01- हल्द्वानी मिनी स्टेडियम के फुटबॉल मैदान में सूखी भूमि को सींचते फव्ववारे। स
विज्ञापन
हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम के फुटबाल मैदान में फिर हरियाली लौटने वाली है। एक माह के अधिक समय से मोटर और पाइपलाइन के खराब होने से मैदान को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। अब जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाया है।
पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण फुटबाल मैदान की घास सूख गई। विभाग ने सिंचाई के लिए मोटर सही कराई लेकिन प्रेशर अधिक होने के कारण पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और मैदान को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। इस कारण राज्य स्तरीय फुटबाल मुकाबलों में उड़ती धूल ने खिलाड़ियों को परेशान किया।
अमर उजाला ने खिलाड़ियों की परेशानी को देखते हुए 23 नवंबर को ''मैदान की हरियाली को सिस्टम ने मारी किक'' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद खेल विभाग ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक कर दिया। अब मैदान को नियमित रूप से पानी मिलने लगा है। मैदान के भीतर 28 फव्वारे हैं। जिनको चलाने के लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। एक बार में चार फव्वारें मैदान को पानी देंगे।
Trending Videos
पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण फुटबाल मैदान की घास सूख गई। विभाग ने सिंचाई के लिए मोटर सही कराई लेकिन प्रेशर अधिक होने के कारण पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और मैदान को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया। इस कारण राज्य स्तरीय फुटबाल मुकाबलों में उड़ती धूल ने खिलाड़ियों को परेशान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ने खिलाड़ियों की परेशानी को देखते हुए 23 नवंबर को ''मैदान की हरियाली को सिस्टम ने मारी किक'' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद खेल विभाग ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक कर दिया। अब मैदान को नियमित रूप से पानी मिलने लगा है। मैदान के भीतर 28 फव्वारे हैं। जिनको चलाने के लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। एक बार में चार फव्वारें मैदान को पानी देंगे।