सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Governor inaugurates Khel Mahakumbh at International Sports Stadium

Khel Mahakumbh: राज्यपाल ने खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ, हजारों की तादाद में स्कूली बच्चे रहे शामिल

अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल Published by: हीरा मेहरा Updated Tue, 31 Oct 2023 05:21 PM IST
विज्ञापन
सार

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में खेल महाकुंभ 2023 (Khel Mahakumbh) के विधिवत शुभांरभ की घोषणा की। 

Governor inaugurates Khel Mahakumbh at International Sports Stadium
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में खेल महाकुंभ 2023 (Khel Mahakumbh) के विधिवत शुभांरभ की घोषणा की। राज्यपाल ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर, रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर और मशाल जलाकर खेल महाकुंभ का आगाज किया। खेल महाकुंभ में हजारों की तादात में स्कूली बच्चे शामिल हुए। 

loader
Trending Videos


देखें वीडियो-

 

विज्ञापन
विज्ञापन


गौलापार स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ में राज्यपाल गुरमीत सिंह के पहुंचने के बाद सभी ने एक लय में राष्ट्रगान गाया। इसके बाद राज्यपाल और खेल मंत्री रेखा आर्या ने मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया और सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी की छात्राओं ने वंदना गाई और पहाड़ी लोकजीवन को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के छात्रों ने परेड की।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने परेड की सलामी ली
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बड़े सपने देखें, उन्हें पूरा करने का संकल्प लें और ओलंपिक खेलों में पदक लाकर देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खेल संसाधनों को बढ़ाने और खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अपने संबोधन के बाद राज्यपाल ने खेल महाकुंभ के शुभारंभ की घोषणा की। इसके बाद कुंवरपुर न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। 

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी प्रयासों के चलते देवभूमि को खेलभूमि के नाम से जाना जाएगा। खेल मंत्री ने दावा किया कि 2024 में उत्तराखंड में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेल से पूर्व हल्द्वानी में खेल विवि की स्थापना हो जायेगी। खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत कोटा लाने के लिए भी राज्य सरकार प्रयासरत है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मौजूद स्विमिंग पूल में हिटिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जाड़ों में भी प्रतियोगिताएं हो सकें। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताएं करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्टेडियम में सुविधाएं बढ़ाने की भी जरूरत है। इस अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम वंदना सिंह, डीआईजी योगेंद्र रावत, एसएसपी प्रह्लाद मीणा आदि मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed