{"_id":"697bcc2bc0d1cfa57109a63a","slug":"lawyers-created-a-ruckus-at-the-finance-companys-office-haldwani-news-c-8-1-hld1044-712491-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी में बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने हंगामा किया। इसके बाद भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी का घेराव किया। फाइनेंस कंपनी के फर्जी होने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता प्रदीप लोहनी ने पुलिस को तहरीर दी है।
अधिवक्ता प्रदीप लोहनी ने बताया कि कुछ माह पहले उन्होंने पत्नी के नाम से फाइनेंस कंपनी की पाॅलिसी ली थी। इसके लिए 6500 रुपये निवेश किया था। उस समय उन्होंने कंपनी के बारे में पता नहीं किया था। पत्नी को कुछ दिन पहले फोन पर लकी ड्रॉ में कूपन निकलने की बात बताकर कार्यालय बुलाया गया।
प्रदीप ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी कार्यालय गए तो उन्हें और निवेश के लिए कहा गया। लुभावने ऑफर दिए गए। तीन लाख रुपये तक मेडिकल इंश्योरेंस, नामी संस्थानों में बच्चे के प्रवेश के दौरान फीस में 50 प्रतिशत की छूट, स्कॉलरशिप जैसे ऑफर थे। शक होने पर कंपनी की जानकारी जुटाई तो पता चला कि ऐसी कोई कंपनी संचालित ही नहीं है। वहां तैनात कर्मियों से शिकायत की तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस पर उन्होंने फोन कर अपने साथी अधिवक्ताओं को बुलाया। बार एसोसिएशन के सदस्य भी पहुंचे।
यहां से अधिवक्ता पुलिस चौकी पहुंचे और घेराव कर तहरीर दी। चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी लेकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अधिवक्ता प्रदीप लोहनी ने बताया कि कुछ माह पहले उन्होंने पत्नी के नाम से फाइनेंस कंपनी की पाॅलिसी ली थी। इसके लिए 6500 रुपये निवेश किया था। उस समय उन्होंने कंपनी के बारे में पता नहीं किया था। पत्नी को कुछ दिन पहले फोन पर लकी ड्रॉ में कूपन निकलने की बात बताकर कार्यालय बुलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदीप ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी कार्यालय गए तो उन्हें और निवेश के लिए कहा गया। लुभावने ऑफर दिए गए। तीन लाख रुपये तक मेडिकल इंश्योरेंस, नामी संस्थानों में बच्चे के प्रवेश के दौरान फीस में 50 प्रतिशत की छूट, स्कॉलरशिप जैसे ऑफर थे। शक होने पर कंपनी की जानकारी जुटाई तो पता चला कि ऐसी कोई कंपनी संचालित ही नहीं है। वहां तैनात कर्मियों से शिकायत की तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस पर उन्होंने फोन कर अपने साथी अधिवक्ताओं को बुलाया। बार एसोसिएशन के सदस्य भी पहुंचे।
यहां से अधिवक्ता पुलिस चौकी पहुंचे और घेराव कर तहरीर दी। चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी लेकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X