सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Not only the seats, but the entire body of the private bus was shaking as it sped along the Delhi route.

Nainital News: प्राइवेट बस की सीटें ही नहीं पूरी बॉडी हिल रही थी और दौड़ रही दिल्ली रूट पर

Haldwani Bureau हल्द्वानी ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:45 AM IST
विज्ञापन
Not only the seats, but the entire body of the private bus was shaking as it sped along the Delhi route.
बस की फोटो। राघवेन्द्र शुक्ला जी की खबर।        अमर उजाला - फोटो : credit
विज्ञापन
हल्द्वानी। कोहरे में सुरक्षित यातायात के लिए परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को रामपुर रोड पर टीम ने बिहार नंबर की निजी बस को चेक किया तो दिल्ली जाने वाली बस का इमरजेंसी डोर ही स्थायी रूप से बंद मिला जिस पर परिवहन विभाग की टीम ने बस को सीज कर दिया। बस के फिटनेस को निरस्त करने की संस्तुति की गई है। इसके अलावा रोड के किनारे भारी वाहनों की पार्किंग, दिन में ओवरलोड गन्ना लेकर चलने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालान करने के अलावा दो बाइक टैक्सी को भी सीज किया गया है।
Trending Videos

रामपुर रोड पर एआरटीओ जितेंद्र सांगवान के साथ टीम ने बस की पड़ताल की तो इसकी सीटें तक हिल रही थीं। बस की पूरी बाॅडी ही जर्जर मिली। रंगरोगन भी नहीं हुआ था। टीम भी बस की स्थिति देख भौचक हो गई कि ऐसे वाहन को फिटनेस कैसे मिल गया। बस का नंबर बिहार का जरूर था लेकिन इसका संचालन दिल्ली सवारी ढोने में किया जा रहा था। एआरटीओ ने इसके फिटनेस को निरस्त करने की संस्तुति की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


100 वाहनों का चालान, पांच किए सीज
हल्द्वानी। आरटीओ प्रवर्तन अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि काठगोदाम, कालाढूंगी, तीनपानी, हल्दूचौड़, लालकुआं, गौलापार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए। उन्होंने बताया कि कुल 100 वाहनों का चालान तथा पांच वाहन सीज किए गए। इस दौरान टीम में एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी अनुभा आर्य, अपराजिता पांडेय, पवन कुमार आदि शामिल रहे।

आरटीओ ने फिटनेस स्टेशन का किया निरीक्षण
हल्द्वानी। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह ने एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह, आरआई तकनीकी अजय गुप्ता के साथ एटीएस (स्वचालित टेस्ट स्टेशन) का निरीक्षण आरटीओ प्रशासन ने किया।एटीएस सेंटर बेलबाबा का निरीक्षण किया। यहां कई वाहन ऐसे मिले जिन पर न तो रिफलेक्टर लगा था और न ही इंडिकेटर थे। कई डंपरों के तो टायर भी पूरी तरह घिसे हुए दिखे। आरटीओ ने ऐसे सभी वाहनों का फिटनेस न किए जाने के निर्देश दिए। आरटीओ ने एटीएस इंचार्ज को निर्देश दिया कि वह नियम के अनुसार सही ढंग से परीक्षण करने के बाद ही वाहनों को फिटनेस जारी कराएं। टायर के साथ-साथ यांत्रिक स्थिति पूरी तरह ठीक होनी चाहिए। एचएसआरपी, लाइट, इंडिकेटर, रिफ्लेक्टिव टेप हर हाल में लगा हो। यह निर्देश भी दिया कि संस्थान के अंदर और बाहर फिटनेस फीस की संशोधित दरों को भी चस्पा करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed