Uk: क्रिसमस से लापता युवक का शव नैनीझील में मिला, इलाके में मचा हड़कंप
नैनीताल जिले में गोल्ज्यू मंदिर के पास नैनीझील में एक युवक का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मल्लीताल निवासी युवक के रूप में हुई है, जो बीते क्रिसमस से लापता था।
विस्तार
नैनीताल जिले में गोल्ज्यू मंदिर के पास नैनीझील में एक युवक का शव उतराता दिखने से खलबली मच गई। मृतक की शिनाख्त मल्लीताल निवासी युवक के रूप में हुई है जो क्रिसमस से लापता था।
जानकारी के अनुसार शनिवार को ठंडी सड़क किनारे झील में राहगीरों को एक शव उतराता दिखाई दिया। लोगों ने 112 के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद मल्लीताल कोतवाली से एसएसआई दिनेश जोशी व एसआई दीपक कार्की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नाव चालकों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त मल्लीताल पिलग्रिम लॉज निवासी रोहन शर्मा (20) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि युवक 25 दिसंबर से लापता था। इसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज की गई थी। युवक डीएसबी कॉलेज में पड़ता था।
कोतवाल हेम पंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के संबंध में परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X