{"_id":"697bbc746516f3868c05df26","slug":"the-people-of-jeetpur-negi-raised-the-demand-to-remove-encroachment-from-forest-land-haldwani-news-c-8-1-hld1029-712566-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: जीतपुर नेगी के लोगों ने उठाई वन भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: जीतपुर नेगी के लोगों ने उठाई वन भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। जीतपुर नेगी गांव के पूर्वी सीमा के बाहर आरक्षित वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग के लिए बालाजी विहार जीतपुर नेगी रेजिडेंशियल सोसायटी ने प्रशासन से लेकर वन विभाग तक के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोसायटी ने अब सीएम पोर्टल पर इस मामले को दर्ज कराया है।
सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट व सचिव राजेंद्र सिंह कार्की ने सीएम पोर्टल में की शिकायत में कहा है कि आरक्षित वन भूमि पर यूपी के सीमावर्ती गांवों से आए लोगों ने स्थानीय भूमाफियाओं के साथ मिलकर कब्जा कर पक्के मकान और दुकानें बना ली हैं। वर्ष 2018 में निगम के विस्तारीकरण के दौरान जीतपुर नेगी गांव को वार्ड 56 में शामिल किया गया।
बाद में वन क्षेत्र में रह रहे अतिक्रमणकारियों को भी जीतपुर नेगी के छूटे हुए परिवार कहकर उनके नाम नगर निगम की मतदाता सूची में नाम दर्ज करा दिए गए। पदाधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों के नाम निगम और परिवार रजिस्टर से हटाने के साथ ही भूमि को कब्जामुक्त करने की मांग के लिए वे लोग डीएम से लेकर वन विभाग के अधिकारियों तक को पत्र लिख चुके हैं लेकिन नतीजा शून्य है। उन्होंने अब मुख्यमंत्री से मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट व सचिव राजेंद्र सिंह कार्की ने सीएम पोर्टल में की शिकायत में कहा है कि आरक्षित वन भूमि पर यूपी के सीमावर्ती गांवों से आए लोगों ने स्थानीय भूमाफियाओं के साथ मिलकर कब्जा कर पक्के मकान और दुकानें बना ली हैं। वर्ष 2018 में निगम के विस्तारीकरण के दौरान जीतपुर नेगी गांव को वार्ड 56 में शामिल किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में वन क्षेत्र में रह रहे अतिक्रमणकारियों को भी जीतपुर नेगी के छूटे हुए परिवार कहकर उनके नाम नगर निगम की मतदाता सूची में नाम दर्ज करा दिए गए। पदाधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों के नाम निगम और परिवार रजिस्टर से हटाने के साथ ही भूमि को कब्जामुक्त करने की मांग के लिए वे लोग डीएम से लेकर वन विभाग के अधिकारियों तक को पत्र लिख चुके हैं लेकिन नतीजा शून्य है। उन्होंने अब मुख्यमंत्री से मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X