{"_id":"697bcc6832201058af0f85a6","slug":"unauthorized-parking-in-front-of-sths-emergency-department-has-been-stopped-haldwani-news-c-337-1-ha11017-129617-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: एसटीएच की इमरजेंसी के सामने मनमर्जी के पार्किंग पर लगा ब्रेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: एसटीएच की इमरजेंसी के सामने मनमर्जी के पार्किंग पर लगा ब्रेक
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल की इमरजेंसी के सामने अब बेवजह लोगों के वाहन खड़े नहीं हो रहे हैं। सुरक्षाकर्मी वाहनों को गेट के पास की रोक रहे हैं।
एसटीएच की इमरजेंसी के बाहर परिसर में लगे नो पार्किंग जोन में लोग अपने वाहन खड़े कर रहे थे। इससे एंबुलेंस में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अमर उजाला ने 23 जनवरी के अंक में समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासनह ने ने इमरजेंसी के पास सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी है। अब मरीजों के वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। मरीज अंदर पहुंचाने के बाद वाहन को खड़े नहीं होने दिया जा रहा है।
Trending Videos
एसटीएच की इमरजेंसी के बाहर परिसर में लगे नो पार्किंग जोन में लोग अपने वाहन खड़े कर रहे थे। इससे एंबुलेंस में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अमर उजाला ने 23 जनवरी के अंक में समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासनह ने ने इमरजेंसी के पास सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी है। अब मरीजों के वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। मरीज अंदर पहुंचाने के बाद वाहन को खड़े नहीं होने दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X