सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Uttarayani Festival in Haldwani: A celebration of culture, folk songs, and competitions

Uttarakhand News: हल्द्वानी में उत्तरायणी महोत्सव: संस्कृति,लोकगीत और प्रतियोगिताओं की रही धूम

संवाद न्यूज एजेंसी Published by: गायत्री जोशी Updated Mon, 12 Jan 2026 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

हल्द्वानी के हीरानगर में उत्तरायणी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकगीतों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से कुमाऊँनी संस्कृति की जीवंत झलक पेश की गई।

Uttarayani Festival in Haldwani: A celebration of culture, folk songs, and competitions
उत्थान मंच में आयोजित उत्तरायणी कौतिक में गीत प्रस्तुत करती गायिका किरन चोपड़ा। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हल्द्वानी के पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में उत्तरायणी महोत्सव में संस्कृति की छटा बिखरी हुई है। रविवार को बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता, कुमाऊंनी आण-काथ, कुमाऊंनी कविता पाठ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। दशाम में लोकगायकों के गीतों पर लोग देर शाम तक झूमते दिखाई दिए।

Trending Videos


राकेश पनेरू ने धूरा एजा वे रे घास बहाना, पतलोट की सुनीता और मेरी हिमुली मैत न्हगे... गाकर वाहवाही लूटी। गायिका किरन चोपड़ा ने तू रूछी मैया भजन, घास काटुलो इजु ऊंचा डाना मा, हाय काकड़ी झिल मा... गीत गाए। परंपरागत वेशभूषा के साथ किए लोकनृत्यों ने पहाड़ से जुड़ी यादों को ताजा कर दिया। मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने मंच को दस लाख रुपये देने की घोषणा की। दायित्वधारी नवीन वर्मा, कांग्रेस नेता ललित जोशी, लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, उमेश चंद्र अग्रवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट आदि ने कार्यक्रम की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुमाऊंनी कविता पाठ में कार्तिक, आण-काथ में हरिप्रिया ने मारी बाजी : मंच परिसर में कुमाऊंनी में कविता पाठ में कार्तिक जोशी, दक्ष जोशी और तेजस्वनी कोठारी क्रमशः पहले तीन स्थान पर रहे। चित्रकला किशोर वर्ग में विराट सिंह बिष्ट ने पहला, अनन्या अग्रवाल व ईशान शर्मा ने दूसरा और निकुंज बचखेती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। युवा वर्ग में चंदन सिंह, मेहुल किशन व अर्शाली शर्मा और शिशु वर्ग में नंदिनी पांडे, जलज सिंह रावत व कियारा खाती ने क्रमशः पहले तीन स्थान पर रहे। बाल वर्ग की प्रतियोगिता में काव्या टम्टा व नमन जैन ने पहला, राघव मेहता व हृदयांशी जोशी ने दूसरा और मंतव्य शाह व यश गुसांई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आण-काथ में हरिप्रिया बिष्ट ने पहला, नीमा पांडे ने दूसरा और पुष्पा जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मंच की ओर से संरक्षक हुकम सिंह कुंवर, अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल, सचिव देवेंद्र तोलिया, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष त्रिलोक बनोली आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

उत्तरायणी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

लालकुआं। उत्तरायणी मेला समिति की ओर से आयोजित पांच दिवसीय मेले का रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ किया गया। मेले का शुभारंभ करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के मेले अहम हैं। उन्होंने बेड़ू पाको बारो मासा... आदि लोकगीत गाकर क्षेत्रवासियों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कुमाऊनी कलाकार ईशा मर्तोलिया ने प्रस्तुति से लोगों को नचाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नवीन दुम्का, कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, रविशंकर तिवारी, भुवन पांडे और पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत ने विचार रखे। यहां उत्तरायणी मेला समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, धन सिंह बिष्ट, हेमवती नंदन दुर्गापाल, हेमंत पांडे, हरीश नैनवाल, कमलेश यादव, कुंदन सिंह कनवाल, पूरन रजवार, सभासद भुवन पांडे, दीपू नयाल आदि मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed