सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Two people, including the driver, died of suffocation while sleeping in the trailer

Ramnagar News: ट्राले में सोए चालक समेत दो की दम घुटने से मौत, केबिन में पेट्रोमैक्स जलाकर सो गए थे दोनों

संवाद न्यूज एजेंसी Published by: गायत्री जोशी Updated Mon, 12 Jan 2026 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार

रामनगर के स्टोन क्रशर में ट्राले के केबिन में पेट्रोमैक्स जलाने से दम घुटने से दो चालकों की मौत हो गई।

Two people, including the driver, died of suffocation while sleeping in the trailer
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रामनगर के पीरूमदारा स्थित एक स्टोन क्रशर में 18 टायरा ट्राले के अंदर चालक समेत दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रविवार को दोनों युवक ट्राले के केबिन में पेट्रोमैक्स जलाकर सोए थे।

Trending Videos


यूपी संभल निवासी इकरार हुसैन (31) पुत्र बुंदु 18 टायरा ट्राला चलाने का कार्य करता था। शनिवार देर रात नौ बजे वह ट्राला स्वामी के भाई संभल निवासी इरफान (28) पुत्र रुस्तम के साथ पीरूमदारा स्थित स्टोन क्रशर आया था। क्रशर से सुबह पांच बजे ट्राले में उपखनिज भरवाया लेकिन ज्यादा अंधेरो होने के चलते दोनों वहीं रुक गए। इस बीच उन्होंने ट्राले के केबिन में पेट्रोमैक्स जलाया और शीशे बंद कर सो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


दोपहर एक बजे तक जब ट्राला क्रशर में ही खड़ा था तो कर्मियों ने उन्होंने उठाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद दोनों नहीं उठे तो ट्राले का शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया दोनों की मौत दम घुटने से प्रतीत हो रही है।

पंचनामा भरकर शवों को मोर्चरी में भेज दिया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि इकरार की तीन बेटियां व एक बेटा है जबकि इरफान की तीन बेटियां हैं। 

रेता-बजरी लेने आए थे दोनों

 18 टायरा ट्राले के केबिन में पेट्रोमैक्स की गैस से दम घुटने के कारण मरने वाले दोनों मृतक एक ही गांव चंदवार, मंडिया थाना असमोली संभल के रहने वाले थे। दोनों पिछले पांच वर्षों से ऑर्डर पर रेता-बजरी लाने का कार्य करते थे। इकरार व इरफान दोनों ही ट्राले के कुशल चालक थे।

बीते दिनों उन्हें संभल में उपखनिज लाने का ऑर्डर मिला था। इसके लिए वह पीरूमदारा के एक स्टोन क्रशर पर आए थे। कमरे के अंदर अंगीठी, हीटर व कार के अंदर ब्लोर चलाकर सोने से पूर्व में कई मौत हो चुकी हैं।

बीती 28 दिसंबर की रात नैनीताल के सूखाताल में ठंड से बचने के लिए कार के अंदर कोयले की अंगीठी जलाकर टैक्सी चालक सो गया था। अगली सुबह मथुरा यूपी निवासी मनीष गंधार की दम घुटने से मौत हो गई थी। अंगीठी से निकली जहरीली गैस के कारण यह हादसा हुआ था।

ये सावधानी बरतें

कमरे की खिड़की या दरवाज़ा थोड़ा खुला रखें ताकि जहरीली गैसें बाहर निकल सकें।

पूरी तरह बंद कमरे में कभी भी अंगीठी या हीटर न जलाएं।

हीटर या अंगीठी के पास कपड़े, कागज़, पर्दे,

रजाई, या कोई भी ज्वलनशील चीज़ न रखें।

हीटर या ब्लोअर को लगातार न चलाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed