{"_id":"697bbaa7ce2cfd7a8c05fb1e","slug":"women-should-be-entrusted-with-the-responsibility-of-construction-and-operation-of-valet-parking-cdo-nainital-news-c-418-1-shld1006-3406-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाॅलेट पार्किंग के निर्माण और संचालन का जिम्मा महिलाओं को सौंपे : सीडीओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाॅलेट पार्किंग के निर्माण और संचालन का जिम्मा महिलाओं को सौंपे : सीडीओ
विज्ञापन
विज्ञापन
भीमताल(नैनीताल)। विकास भवन सभागार में बृहस्पतिवार को सीडीओ अरविंद पांडे ने ग्रामोत्थान रीप परियोजना की समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने एरोमेटिक (सुगंधित) पौधों को लगाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों का सितारगंज में भ्रमण करवाने के निर्देश मातहतों को दिए।
सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को 15 फरवरी तक सभी रीप और एनआरएलएम कर्मचारियों से अपना-अपना इनोवेटिव प्लान प्रस्तुत करने को कहा। विभिन्न क्षेत्रों में वाहन पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए वॉलेट पार्किंग के निर्माण करने के लिए स्थल का चयन करते हुए उसका संचालन समूहों को देने को कहा। उन्होंने कहा कि योगा ट्रेनर के रूप में महिलाएं अपनी आजीविका मजबूत कर सकती है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल टर्फ और क्रिकेट बॉलिंग प्रैक्टिस मशीन का संचालन समूहों की ओर से किया जाए। उन्होंने नेटल ग्रास फैब्रिक के लिए एक्सपोजर विजिट कराई जाए और समूहों के माध्यम से इसका उत्पादन किया जाए।
झील और अमृत सरोवरों का सौंदर्यीकरण कराएं
सीडीओ ने झील और अमृत सरोवरों का सौंदर्यीकरण समूहों के माध्यम से कराने को कहा। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण अधिक से अधिक महिलाओं को प्रदान किया जाए। सीडीओ ने भीमताल खंड विकास अधिकारी और धारी को मॉडल विलेज सुनकिया में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समूहों का कॉल सेंटर भी बनाने के निर्देश दिए ताकि उन सेंटरों में टीवी, फ्रिज और अन्य उपकरणों का मरम्मत कार्य महिलाओं की ओर से किए जा सके। इस दौरान डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, सहायक परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को 15 फरवरी तक सभी रीप और एनआरएलएम कर्मचारियों से अपना-अपना इनोवेटिव प्लान प्रस्तुत करने को कहा। विभिन्न क्षेत्रों में वाहन पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए वॉलेट पार्किंग के निर्माण करने के लिए स्थल का चयन करते हुए उसका संचालन समूहों को देने को कहा। उन्होंने कहा कि योगा ट्रेनर के रूप में महिलाएं अपनी आजीविका मजबूत कर सकती है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल टर्फ और क्रिकेट बॉलिंग प्रैक्टिस मशीन का संचालन समूहों की ओर से किया जाए। उन्होंने नेटल ग्रास फैब्रिक के लिए एक्सपोजर विजिट कराई जाए और समूहों के माध्यम से इसका उत्पादन किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
झील और अमृत सरोवरों का सौंदर्यीकरण कराएं
सीडीओ ने झील और अमृत सरोवरों का सौंदर्यीकरण समूहों के माध्यम से कराने को कहा। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण अधिक से अधिक महिलाओं को प्रदान किया जाए। सीडीओ ने भीमताल खंड विकास अधिकारी और धारी को मॉडल विलेज सुनकिया में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समूहों का कॉल सेंटर भी बनाने के निर्देश दिए ताकि उन सेंटरों में टीवी, फ्रिज और अन्य उपकरणों का मरम्मत कार्य महिलाओं की ओर से किए जा सके। इस दौरान डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, सहायक परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X