{"_id":"6936af35ba8bc6091b0f696e","slug":"angry-villagers-stopped-the-convoy-of-the-principal-secretary-of-forest-and-surrounded-it-pauri-news-c-51-1-pri1001-112422-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव वन का काफिला रोका, किया घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव वन का काफिला रोका, किया घेराव
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Mon, 08 Dec 2025 04:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौड़ी। मुख्यमंत्री के आदेश पर गुलदार प्रभावित गांव पहुंचे प्रमुख सचिव वन सहित अन्य अधिकारियों को सत्याखाल में आक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों उनका काफिला रोका और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
सोमवार को प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, हाॅफ रंजन मिश्र, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने पौड़ी के गजल्ड गांव में गुलदार के हमले में मारे गए राजेंद्र नौटियाल के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इसी दौरान गुलदार ने गजल्ड गांव के पास स्थित सिरोली गांव में दोपहर को एक बकरी पर हमला कर दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने लौटते समय सत्याखाल के पास अधिकारियों का काफिला रोककर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग के अधिकारी उनको बिना बताए क्षेत्र में आए। उन्होंने ग्रामीणों से कोई संवाद नहीं किया। समाजसेवी विनोद दनोसी व भाष्कर ने कहा कि अधिकारियों के आने की कोई जानकारी नहीं दी गई। कहा कि घटना के चार दिन बीतने के बाद भी गुलदार को कैद या मारा नहीं जा सका है, जिससे क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है।
गुलदार की दहशत से दिनचर्या प्रभावित हो रही है। छोटे बच्चों व बुजुर्गों को हर समय हमला होने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने शाम तक आदमखोर गुलदार को मारने, प्राइवेट शूटरों की तैनाती करने की मांग उठाई। इस दौरान शैलेंद्र नौटियाल, आशुतोष नेगी, अस्मिता नेगी, सरस्वती देवी, यशपाल बेनाम आदि शामिल रहे।
सड़क पर बकरी रख किया प्रदर्शन
सोमवार को सिरोली गांव के सुरेंद्र की बकरी पर गुलदार ने हमलाकर घायल कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बीच सड़क पर बकरी को खड़ा कर प्रदर्शन किया। वहीं, सिरोली गांव निवासी बुजुर्ग शाकुंबरी देवी ने भी ग्रामीणों के साथ सत्याखाल में प्रदर्शन करने पहुंची। इस दौरान अधिकारियों से कहा कि गुलदार ने ग्रामीणों को जीना मुहाल कर दिया है।
Trending Videos
सोमवार को प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, हाॅफ रंजन मिश्र, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने पौड़ी के गजल्ड गांव में गुलदार के हमले में मारे गए राजेंद्र नौटियाल के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इसी दौरान गुलदार ने गजल्ड गांव के पास स्थित सिरोली गांव में दोपहर को एक बकरी पर हमला कर दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने लौटते समय सत्याखाल के पास अधिकारियों का काफिला रोककर प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग के अधिकारी उनको बिना बताए क्षेत्र में आए। उन्होंने ग्रामीणों से कोई संवाद नहीं किया। समाजसेवी विनोद दनोसी व भाष्कर ने कहा कि अधिकारियों के आने की कोई जानकारी नहीं दी गई। कहा कि घटना के चार दिन बीतने के बाद भी गुलदार को कैद या मारा नहीं जा सका है, जिससे क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है।
गुलदार की दहशत से दिनचर्या प्रभावित हो रही है। छोटे बच्चों व बुजुर्गों को हर समय हमला होने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने शाम तक आदमखोर गुलदार को मारने, प्राइवेट शूटरों की तैनाती करने की मांग उठाई। इस दौरान शैलेंद्र नौटियाल, आशुतोष नेगी, अस्मिता नेगी, सरस्वती देवी, यशपाल बेनाम आदि शामिल रहे।
सड़क पर बकरी रख किया प्रदर्शन
सोमवार को सिरोली गांव के सुरेंद्र की बकरी पर गुलदार ने हमलाकर घायल कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बीच सड़क पर बकरी को खड़ा कर प्रदर्शन किया। वहीं, सिरोली गांव निवासी बुजुर्ग शाकुंबरी देवी ने भी ग्रामीणों के साथ सत्याखाल में प्रदर्शन करने पहुंची। इस दौरान अधिकारियों से कहा कि गुलदार ने ग्रामीणों को जीना मुहाल कर दिया है।