{"_id":"693ff9f9ad21c4c652069969","slug":"bankers-should-expedite-pending-loan-cases-cdo-pauri-news-c-51-1-pri1001-112513-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"लंबित ऋण प्रकरणों पर तेजी लाएं बैंकर्स : सीडीओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लंबित ऋण प्रकरणों पर तेजी लाएं बैंकर्स : सीडीओ
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Mon, 15 Dec 2025 05:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गिरीश गुणवंत ने सोमवार को विकास भवन सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (डीएलआरसी/डीसीसी) की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बैंक के अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिन आवेदकों के दस्तावेज अपूर्ण हैं, उनसे आवश्यक दस्तावेज शीघ्र प्राप्त कर प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाबार्ड एवं आरसेटी द्वारा जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। आरसेटी निदेशक ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आचार, पापड़, अगरबत्ती, फास्ट फूड सहित अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 263 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है और उन्होंने अपना कार्य प्रारंभ भी कर दिया है।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, लीड बैंक अधिकारी मीनाक्षी शुक्ला, मुख्य प्रबंधक एसबीआई अवतार सिंह रावत, बैंक प्रबंधक एचडीएफसी प्रदीप राणा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने जिन आवेदकों के दस्तावेज अपूर्ण हैं, उनसे आवश्यक दस्तावेज शीघ्र प्राप्त कर प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाबार्ड एवं आरसेटी द्वारा जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। आरसेटी निदेशक ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आचार, पापड़, अगरबत्ती, फास्ट फूड सहित अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 263 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है और उन्होंने अपना कार्य प्रारंभ भी कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, लीड बैंक अधिकारी मीनाक्षी शुक्ला, मुख्य प्रबंधक एसबीआई अवतार सिंह रावत, बैंक प्रबंधक एचडीएफसी प्रदीप राणा आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X