{"_id":"6940027684f94700f20b9ea0","slug":"rnvn-deputy-manager-surrounded-office-locked-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-118934-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: आरवीएनएल के उपप्रबंधक का घेराव, कार्यालय में तालाबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: आरवीएनएल के उपप्रबंधक का घेराव, कार्यालय में तालाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
देवप्रयाग में रेल लाइन भूमि भवन अधिग्रहण को लेकर रेलवे के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते वि
विज्ञापन
फोटो
भूमि और भवन अधिग्रहण के बदले किए गए वादे पूरे न करने पर निर्माणाधीन सौड़ रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन
रेलवे के खिलाफ आरपार की लड़ाई का किया एलान
कहा-जल्द मांगें पूरा नहीं होने पर 19 दिसंबर से करें बेमियादी तालाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी
देवप्रयाग। भूमि और भवन अधिग्रहण के बदले किए गए वादे पूरे न करने पर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के प्रभावितों का गुस्सा फूट पड़ा। उक्रांद और स्वाभिमान मोर्चा की अगुवाई में प्रभावितों ने निर्माणाधीन सौड़ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। लोगों ने रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के उप प्रबंधक का घेराव किया और कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी भी की। उन्होंने जल्द क्षतिपूर्ति देने और भूमिधारकों को नौकरी देने का वादा जल्द पूरा करने आदि की मांग की। जल्द मांगें पूरा नहीं होने पर 19 दिसंबर से बेमियादी तालाबंदी की चेतावनी दी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भूमि और भवन अधिग्रहण के बदले किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने डीएम को भेजे ज्ञापन में तीन मांगें जल्द पूरा करने की मांग उठाई। उन्होंने अधिग्रहित भूमि के बकाए का ब्याज सहित भुगतान करने, सुरंग निर्माण से क्षतिग्रस्त घरों की क्षतिपूर्ति देने, भूमिधारकों को नौकरी देने का वादा तुरंत पूरा किया करने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित प्रभावितों की उप प्रबंधक से झड़प भी हुई। इसके बाद प्रभावितों की उप जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता हुई। प्रभावितों को 18 दिसंबर को डीएम की मौजूदगी में रेलवे अधिकारियों के साथ सौड़ में वार्ता करने का भरोसा दिया गया। इस पर स्वाभिमान मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिभुवन उनियाल ने कहा कि जिनकी जमीनें ली गईं वे आज मुआवजे और नौकरी के लिए भटक रहे हैं। उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने इसे रेलवे के खिलाफ प्रभावितों की आर-पार की लड़ाई बताया। पूर्व प्रधान रतन सिंह राणा ने कहा कि रेलवे का काम पूरा होने को है लेकिन काश्तकारों की जमीन पर ये सारी परियोजना बन रही है वह अपने हक के दिए भटक रहे हैं। प्रभावितों ने चेतावनी दी यदि जल्द मांगों का समाधान नहीं होता है तो वे 19 दिसंबर को रेलवे में बेमियादी तालाबंदी कर देंगे। प्रदर्शन करने वालों में उक्रांद पौड़ी के जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी, दिनेश मास्टर, दिनेश टोडरिया, जवाहर भट्ट, प्रमोद नारायण, सिद्धार्थ नेगी, लीला देवी, रजनी नेगी, सरदार सिंह, दिलीप सिंह आदि शामिल थे।
Trending Videos
भूमि और भवन अधिग्रहण के बदले किए गए वादे पूरे न करने पर निर्माणाधीन सौड़ रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन
रेलवे के खिलाफ आरपार की लड़ाई का किया एलान
कहा-जल्द मांगें पूरा नहीं होने पर 19 दिसंबर से करें बेमियादी तालाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी
देवप्रयाग। भूमि और भवन अधिग्रहण के बदले किए गए वादे पूरे न करने पर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के प्रभावितों का गुस्सा फूट पड़ा। उक्रांद और स्वाभिमान मोर्चा की अगुवाई में प्रभावितों ने निर्माणाधीन सौड़ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। लोगों ने रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के उप प्रबंधक का घेराव किया और कार्यालय में सांकेतिक तालाबंदी भी की। उन्होंने जल्द क्षतिपूर्ति देने और भूमिधारकों को नौकरी देने का वादा जल्द पूरा करने आदि की मांग की। जल्द मांगें पूरा नहीं होने पर 19 दिसंबर से बेमियादी तालाबंदी की चेतावनी दी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भूमि और भवन अधिग्रहण के बदले किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने डीएम को भेजे ज्ञापन में तीन मांगें जल्द पूरा करने की मांग उठाई। उन्होंने अधिग्रहित भूमि के बकाए का ब्याज सहित भुगतान करने, सुरंग निर्माण से क्षतिग्रस्त घरों की क्षतिपूर्ति देने, भूमिधारकों को नौकरी देने का वादा तुरंत पूरा किया करने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित प्रभावितों की उप प्रबंधक से झड़प भी हुई। इसके बाद प्रभावितों की उप जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता हुई। प्रभावितों को 18 दिसंबर को डीएम की मौजूदगी में रेलवे अधिकारियों के साथ सौड़ में वार्ता करने का भरोसा दिया गया। इस पर स्वाभिमान मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिभुवन उनियाल ने कहा कि जिनकी जमीनें ली गईं वे आज मुआवजे और नौकरी के लिए भटक रहे हैं। उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने इसे रेलवे के खिलाफ प्रभावितों की आर-पार की लड़ाई बताया। पूर्व प्रधान रतन सिंह राणा ने कहा कि रेलवे का काम पूरा होने को है लेकिन काश्तकारों की जमीन पर ये सारी परियोजना बन रही है वह अपने हक के दिए भटक रहे हैं। प्रभावितों ने चेतावनी दी यदि जल्द मांगों का समाधान नहीं होता है तो वे 19 दिसंबर को रेलवे में बेमियादी तालाबंदी कर देंगे। प्रदर्शन करने वालों में उक्रांद पौड़ी के जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी, दिनेश मास्टर, दिनेश टोडरिया, जवाहर भट्ट, प्रमोद नारायण, सिद्धार्थ नेगी, लीला देवी, रजनी नेगी, सरदार सिंह, दिलीप सिंह आदि शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X