{"_id":"693175561b0c3ff2ec06f453","slug":"three-players-selected-for-the-national-football-competition-pauri-news-c-51-1-pri1002-112382-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौड़ी। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज फुटबाल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता 2025-26 के लिए राज्यस्तरीय टीम में जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी गाेवा में होने वाली नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
नेशनल प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत, युवा कल्याण विभाग से विमल लसपाल और पशुपालन विभाग से भावेश जदली का चयन हुआ है।
प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत ने बताया कि आठ से 15 दिसंबर तक गोवा में होने वाली वाले नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। टीम में अन्य जनपदों से 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जबकि चार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
Trending Videos
नेशनल प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत, युवा कल्याण विभाग से विमल लसपाल और पशुपालन विभाग से भावेश जदली का चयन हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत ने बताया कि आठ से 15 दिसंबर तक गोवा में होने वाली वाले नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। टीम में अन्य जनपदों से 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जबकि चार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।