{"_id":"6939b1e1988632a1af011b62","slug":"asha-workers-accuse-health-workers-of-indecency-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135743-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाया अभद्रता का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाया अभद्रता का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
सीएचसी गंगोलीहाट में प्रदर्शन करते हुए धरना देतीं आशा कार्यकर्ता। संवाद
विज्ञापन
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। विकासखंड की आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसीलदार राजेंद्र गिरी गोस्वामी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा। कहा ऐसे में वह काम नहीं कर सकतीं। मामले की जांच कर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
बुधवार को विकासखंड की सभी आशा कार्यकर्ता सीएचसी पहुंची और प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उनके साथ आए दिन अभद्र व्यवहार करते हैं। जब गर्भवतियों को जांच के लिए अस्पताल लाया जाता है तो वे स्वास्थ्य कर्मियों की अभद्रता का शिकार हो रही हैं। गर्भवतियों को जांच के बगैर ही हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। कहा कि बीते चार दिसंबर को इस मामले में सीएमओ को भी पत्र भेजा। इसके बाद भी हालात नहीं बदले।
उन्होंने सीएचसी में महिला और बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी लगाने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा यदि संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगी। प्रदर्शन करने वालों में संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष उमा महरा, ममता देवी, नीमा देवी, मंजू देवी, सीमा मेहरा, कमला बिष्ट, हीरा देवी, रेखा देवी, तारा मेहरा, हेमा जोशी शामिल रहीं।
Trending Videos
बुधवार को विकासखंड की सभी आशा कार्यकर्ता सीएचसी पहुंची और प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्टाफ नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उनके साथ आए दिन अभद्र व्यवहार करते हैं। जब गर्भवतियों को जांच के लिए अस्पताल लाया जाता है तो वे स्वास्थ्य कर्मियों की अभद्रता का शिकार हो रही हैं। गर्भवतियों को जांच के बगैर ही हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। कहा कि बीते चार दिसंबर को इस मामले में सीएमओ को भी पत्र भेजा। इसके बाद भी हालात नहीं बदले।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सीएचसी में महिला और बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी लगाने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा यदि संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगी। प्रदर्शन करने वालों में संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष उमा महरा, ममता देवी, नीमा देवी, मंजू देवी, सीमा मेहरा, कमला बिष्ट, हीरा देवी, रेखा देवी, तारा मेहरा, हेमा जोशी शामिल रहीं।

कमेंट
कमेंट X