{"_id":"6947047e2ed2d6b7670499d8","slug":"both-sides-reached-the-sp-office-in-connection-with-the-fight-between-students-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-136143-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष पहुंचे एसपी कार्यालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष पहुंचे एसपी कार्यालय
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। जीआईसी थरकोट-बालाकोट परिसर में बीते 15 दिसंबर को छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि एक पक्ष की तहरीर पर पहले की कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले के अनुसार, बीते 15 दिसंबर को थरकोट-बालाकोट जीआईसी में किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। भट्यूड़ा निवासी घायल छात्र विजय कुमार के पिता गणेश राम की ओर से ऐंचोली पुलिस चौकी में तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दीपक रावल, दीपक सिंह और अनुज सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
शनिवार को भट्यूड़ा क्षेत्र के लोग मारपीट से घायल विजय कुमार और साहिल कुमार को साथ लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर हल्की धाराओं के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया। वहीं दूसरे पक्ष की थरकोट निवासी जानकी देवी पत्नी सुरेश सिंह भी ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। उन्होंने कहा कि स्कूल में हुई मारपीट में जानकी के पुत्र साहिल रावल को काफी चोटें आई हैं।
आरोप लगाया कि 16 दिसंबर को जब वह ऐंचोली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचीं तो भट्यूड़ा के 50-60 लोगों ने उनके साथ चौकी में ही मारपीट कर दी। उन्होंने भी दूसरे पक्ष के आरोपियों को चिह्नित कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोट
जीआईसी थरकोट-बालाकोट में छात्रों के साथ ही कुछ अन्य लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में एक पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दूसरे पक्ष की तरफ से भी तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। - रेखा यादव, एसपी, पिथौरागढ़
Trending Videos
मामले के अनुसार, बीते 15 दिसंबर को थरकोट-बालाकोट जीआईसी में किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। भट्यूड़ा निवासी घायल छात्र विजय कुमार के पिता गणेश राम की ओर से ऐंचोली पुलिस चौकी में तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दीपक रावल, दीपक सिंह और अनुज सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को भट्यूड़ा क्षेत्र के लोग मारपीट से घायल विजय कुमार और साहिल कुमार को साथ लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर हल्की धाराओं के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया। वहीं दूसरे पक्ष की थरकोट निवासी जानकी देवी पत्नी सुरेश सिंह भी ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। उन्होंने कहा कि स्कूल में हुई मारपीट में जानकी के पुत्र साहिल रावल को काफी चोटें आई हैं।
आरोप लगाया कि 16 दिसंबर को जब वह ऐंचोली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचीं तो भट्यूड़ा के 50-60 लोगों ने उनके साथ चौकी में ही मारपीट कर दी। उन्होंने भी दूसरे पक्ष के आरोपियों को चिह्नित कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोट
जीआईसी थरकोट-बालाकोट में छात्रों के साथ ही कुछ अन्य लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में एक पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दूसरे पक्ष की तरफ से भी तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। - रेखा यादव, एसपी, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X