{"_id":"69404202ecf070fa1b0c4546","slug":"catch-drivers-and-operators-for-theft-and-get-rewarded-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135928-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: चालक, परिचालकों की चोरी पकड़वाओ, इनाम पाओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: चालक, परिचालकों की चोरी पकड़वाओ, इनाम पाओ
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 15 Dec 2025 10:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। अब चालक और परिचालक रोडवेज बसों में टिकट की चोरी नहीं कर सकेंगे। साथ ही बस में ट्रांसपोर्ट की तरह अवैध तरीके से सामान भी नहीं ढो सकेंगे। यात्रियों के सहारे परिवहन निगम चालक और परिचालकों की इस चोरी पर लगाम लगाएगा। जो यात्री चालक और परिचालकों की इस चोरी की सूचना निगम को देगा उसे इनाम मिलेगा। निगम ने इस तरह की चोरी पर लगाम लगाने के लिए इनाम पाओ योजना शुरू की है।
दरअसल, रोडवेज बसों के कई परिचालक निगम की आखों में धूल झोंककर सफर कर रहे यात्रियों का टिकट नहीं काटते। यात्रियों से लिया गया टिकट का पैसा अपनी जेब में डालते हैं। पिथौरागढ़ डिपो पूर्व में कई ऐसे परिचालकों को पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा चालक और परिचालक दिल्ली, देहरादून, बरेली सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों से कारोबारियों का सामान बस में ढोकर लाते हैं। इसके एवज में कारोबारी उन्हें धन देते हैं।
ट्रांसपोर्ट के खर्चे को बचाने के लिए कारोबारी रोडवेज बसों को सामान लाने और ले जाने का जरिया बनाते हैं। बसों में सामान भरने से यात्रियों को भी असुविधा होती है। अब चालक और परिचालक ऐसा नहीं कर सकेंगे। बस में सवार यात्रियों के सहारे ही चालक-परिचालकों की इस कारस्तानी पर लगाम लगेगी। डिपो के मुताबिक, यदि कोई भी यात्री टिकट चोरी या सामान परिवहन करने की सूचना देगा तो उसे इनाम मिलेगा। इसके लिए बसों पर नंबर चस्पा किया जाएगा। चालक और परिचालक इस नंबर को हटा नहीं सकेंगे।
पिथौरागढ़ डिपो से संचालित होती हैं 84 बसें
पिथौरागढ़ डिपो से हर रोज पहाड़ और मैदान में 84 बसों का संचालन होता है। कम दूरी का सफर करने वाले यात्रियों का टिकट न काटना परिचालकों के लिए आम बात है। कम दूरी में निगम की चेकिंग टीम भी उपलब्ध नहीं होती। इसका लाभ परिचालक उठाते हैं।
कोट
जो यात्री चालक और परिचालकों की चोरी पकड़वाएंगे, निगम इन्हें पुरस्कृत करेगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है। निश्चित तौर पर इसका लाभ डिपो को होगा। आय पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा। - रवि शेखर कापड़ी, एआरएम, पिथौरागढ़ डिपो
Trending Videos
दरअसल, रोडवेज बसों के कई परिचालक निगम की आखों में धूल झोंककर सफर कर रहे यात्रियों का टिकट नहीं काटते। यात्रियों से लिया गया टिकट का पैसा अपनी जेब में डालते हैं। पिथौरागढ़ डिपो पूर्व में कई ऐसे परिचालकों को पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा चालक और परिचालक दिल्ली, देहरादून, बरेली सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों से कारोबारियों का सामान बस में ढोकर लाते हैं। इसके एवज में कारोबारी उन्हें धन देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रांसपोर्ट के खर्चे को बचाने के लिए कारोबारी रोडवेज बसों को सामान लाने और ले जाने का जरिया बनाते हैं। बसों में सामान भरने से यात्रियों को भी असुविधा होती है। अब चालक और परिचालक ऐसा नहीं कर सकेंगे। बस में सवार यात्रियों के सहारे ही चालक-परिचालकों की इस कारस्तानी पर लगाम लगेगी। डिपो के मुताबिक, यदि कोई भी यात्री टिकट चोरी या सामान परिवहन करने की सूचना देगा तो उसे इनाम मिलेगा। इसके लिए बसों पर नंबर चस्पा किया जाएगा। चालक और परिचालक इस नंबर को हटा नहीं सकेंगे।
पिथौरागढ़ डिपो से संचालित होती हैं 84 बसें
पिथौरागढ़ डिपो से हर रोज पहाड़ और मैदान में 84 बसों का संचालन होता है। कम दूरी का सफर करने वाले यात्रियों का टिकट न काटना परिचालकों के लिए आम बात है। कम दूरी में निगम की चेकिंग टीम भी उपलब्ध नहीं होती। इसका लाभ परिचालक उठाते हैं।
कोट
जो यात्री चालक और परिचालकों की चोरी पकड़वाएंगे, निगम इन्हें पुरस्कृत करेगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है। निश्चित तौर पर इसका लाभ डिपो को होगा। आय पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा। - रवि शेखर कापड़ी, एआरएम, पिथौरागढ़ डिपो

कमेंट
कमेंट X