{"_id":"694054a82ed1be98a602f72d","slug":"driver-who-hit-student-arrested-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135903-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: छात्र को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: छात्र को टक्कर मारने वाला चालक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 16 Dec 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धारचूला (पिथौरागढ़)। टनकपुर-धारचूला हाईवे पर निंगालपानी के पास केंद्रीय विद्यालय में साइकिल से ट्यूशन जा रहे छात्र को टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस घटना में छात्र की मौत हो गई थी।
बीते शनिवार को केंद्रीय विद्यालय निंगालपानी में कक्षा नौ का छात्र फुलतड़ी, धारचूला देहात निवासी हर्षित थलाल (14) पुत्र पुष्कर सिंह रोज की तरह स्कूल से घर लौटने के बाद साइकिल से ट्यूशन के लिए जा रहा था। विद्यालय के पास ही मैक्स (यूके 05 टीए 2385) ने उसे टक्कर मार दी। घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सीओ केएस रावत ने बताया कि मृतक के पिता पुष्कर सिंह ने आरोपी चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक कालिका, धारचूला निवासी भगीरथ सिंह ठगुन्ना को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
बीते शनिवार को केंद्रीय विद्यालय निंगालपानी में कक्षा नौ का छात्र फुलतड़ी, धारचूला देहात निवासी हर्षित थलाल (14) पुत्र पुष्कर सिंह रोज की तरह स्कूल से घर लौटने के बाद साइकिल से ट्यूशन के लिए जा रहा था। विद्यालय के पास ही मैक्स (यूके 05 टीए 2385) ने उसे टक्कर मार दी। घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सीओ केएस रावत ने बताया कि मृतक के पिता पुष्कर सिंह ने आरोपी चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक कालिका, धारचूला निवासी भगीरथ सिंह ठगुन्ना को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X