{"_id":"69404212eadc7ca6690e297d","slug":"first-start-the-work-then-we-will-end-the-strike-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135941-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: पहले काम शुरू कराओ, तब उठेंगे धरने से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: पहले काम शुरू कराओ, तब उठेंगे धरने से
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 15 Dec 2025 10:44 PM IST
विज्ञापन
धरने पर बैठे विधायक मयूख महर और ग्रामीणों से वार्ता करते एडीएम योगेंद्र सिंह। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। बेलतड़ी-क्वारबन सड़क पर पुल निर्माण की मांग के लिए धरने पर बैठे क्वारबन के ग्रामीणों और विधायक मयूख महर को मनाने एडीएम योगेंद्र सिंह और पीएमजीएसवाई के ईई विवेक प्रताप सिंह धरनास्थ्ली पर पहुंचे। दोनों ने कहा कि सड़क के निर्माण के लिए मशीनें भेजी जा रही हैं। विधायक और ग्रामीणों ने कहा कि जब तक काम शुरू नहीं होगा वे धरने से नहीं उठेंगे। ऐसे में दोनों अधिकारियों को लौटना पड़ा।
क्वारवन मोटर पुल जनसंघर्ष समिति के बैनर तले कलक्ट्रेट परिसर में ग्रामीणों का धरना सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई और शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि सड़क निर्माण में हुई लापरवाही के चलते पुल निर्माण का कार्य अटक गया है। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों और विधायक को मनाने एडीएम योगेंद्र सिंह और पीएमजीएसवाई के ईई विवेक प्रताप सिंह धरनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने नई सड़क के लिए मशीनें भेजने की बात कर सभी से धरने से उठने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने। सोमवार को धरने पर ग्राम प्रधान राजकुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधा रवि सौन, जिला पंचायत सदस्य रेणु अशोक भट्ट, सरपंच फकीर सिंह रावत आदि बैठे रहे।
Trending Videos
क्वारवन मोटर पुल जनसंघर्ष समिति के बैनर तले कलक्ट्रेट परिसर में ग्रामीणों का धरना सोमवार को सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई और शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि सड़क निर्माण में हुई लापरवाही के चलते पुल निर्माण का कार्य अटक गया है। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों और विधायक को मनाने एडीएम योगेंद्र सिंह और पीएमजीएसवाई के ईई विवेक प्रताप सिंह धरनास्थल पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने नई सड़क के लिए मशीनें भेजने की बात कर सभी से धरने से उठने का आग्रह किया लेकिन वे नहीं माने। सोमवार को धरने पर ग्राम प्रधान राजकुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधा रवि सौन, जिला पंचायत सदस्य रेणु अशोक भट्ट, सरपंच फकीर सिंह रावत आदि बैठे रहे।

कमेंट
कमेंट X