{"_id":"6927385a7f177fdc35039bf5","slug":"flights-to-begin-on-the-pithoragarh-dehradun-route-in-the-new-year-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135198-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: पिथौरागढ़-देहरादून रूट पर नए साल में उड़ान भरेगा विमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: पिथौरागढ़-देहरादून रूट पर नए साल में उड़ान भरेगा विमान
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। देहरादून रूट पर फिर से विमान सेवा संचालित करने के लिए नई तारीख मिली है। भाजपा के मुताबिक अब इस रूट पर 42 सीटर विमान उड़ान भरेगा लेकिन इसके लिए सीमांत के लोगों को नए साल का इंतजार करना होगा। अब इस रूट पर स्पाइस होप कंपनी विमान का संचालन करेगी इसके टेंडर हो चुके हैं।
पिथौरागढ़-देहरादून रूट पर संचालित विमान सेवा तीन महीने पूर्व अचानक बंद कर दी गई थी जिसे लेकर सवाल उठने शुरू हो गए। इस रूट पर विमान सेवा के बंद होने से सीमांत जिले के लोग भी निराश हुए। तब प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेताओं ने जल्द विमान सेवा शुरू होने के दावे किए थे जो अब तक हवाई साबित हुए हैं। फिर से इस सेवा के संचालन को लेकर नई तारीख मिली है।
दायित्वधारी गणेश भंडारी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि नए साल से हर हाल में इस रूट पर विमान उड़ान भरेगा। हवाई सेवा संचालित करने के लिए टेंडर हो गए हैं। स्पाइस जेट की बी कंपनी स्पाइस होप हवाई सेवा का संचालन करेगी। लाइसेंस के लिए कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कंपनी के साथ ही उड्डयन सचिव और अपर सचिव को हवाई सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को डीएम आशीष कुमार भटगांई से मुलाकात कर विमान सेवा संचालन को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब सीमांत के लोगों को इस रूट पर विमान से सफर करने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा।
--
एक साल में ही बंद हो गई देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच संचालित विमान सेवा
देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच सितंबर 2024 से 19 सीटर विमान का संचालन शुरू हुआ था। यह सेवा दुर्गम जिले के लोगों के साथ ही पर्यटकों को काफी रास आ रही थी। एक साल बात ही सितंबर 2025 में यह सेवा बंद कर दी गई। तीन महीने में इस रूट पर विमान उड़ाने की कई बार तारीख मिली लेकिन यह संभव नहीं हो सका। अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों ने दिवाली पर विमान उड़ाने के दावे किए थे। अब तक विमान सेवा संचालित न होने से इस रूट पर यात्रियों को आधे घंटे के बजाय टैक्सी और रोडवेज में 12 से 17 घंटे का सफर करना पड़ रहा है।
Trending Videos
पिथौरागढ़-देहरादून रूट पर संचालित विमान सेवा तीन महीने पूर्व अचानक बंद कर दी गई थी जिसे लेकर सवाल उठने शुरू हो गए। इस रूट पर विमान सेवा के बंद होने से सीमांत जिले के लोग भी निराश हुए। तब प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेताओं ने जल्द विमान सेवा शुरू होने के दावे किए थे जो अब तक हवाई साबित हुए हैं। फिर से इस सेवा के संचालन को लेकर नई तारीख मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दायित्वधारी गणेश भंडारी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि नए साल से हर हाल में इस रूट पर विमान उड़ान भरेगा। हवाई सेवा संचालित करने के लिए टेंडर हो गए हैं। स्पाइस जेट की बी कंपनी स्पाइस होप हवाई सेवा का संचालन करेगी। लाइसेंस के लिए कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कंपनी के साथ ही उड्डयन सचिव और अपर सचिव को हवाई सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को डीएम आशीष कुमार भटगांई से मुलाकात कर विमान सेवा संचालन को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब सीमांत के लोगों को इस रूट पर विमान से सफर करने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा।
एक साल में ही बंद हो गई देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच संचालित विमान सेवा
देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच सितंबर 2024 से 19 सीटर विमान का संचालन शुरू हुआ था। यह सेवा दुर्गम जिले के लोगों के साथ ही पर्यटकों को काफी रास आ रही थी। एक साल बात ही सितंबर 2025 में यह सेवा बंद कर दी गई। तीन महीने में इस रूट पर विमान उड़ाने की कई बार तारीख मिली लेकिन यह संभव नहीं हो सका। अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों ने दिवाली पर विमान उड़ाने के दावे किए थे। अब तक विमान सेवा संचालित न होने से इस रूट पर यात्रियों को आधे घंटे के बजाय टैक्सी और रोडवेज में 12 से 17 घंटे का सफर करना पड़ रहा है।

कमेंट
कमेंट X