{"_id":"69484dc93ba781ab92042e3c","slug":"pithoragarh-district-will-receive-development-works-worth-rs-224792-lakh-today-pithoragarh-news-c-230-alm1001-136156-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: पिथौरागढ़ जिले को आज मिलेगी 2247.92 लाख के विकास कार्यों की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ जिले को आज मिलेगी 2247.92 लाख के विकास कार्यों की सौगात
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले को जल्द ही 2247.92 लाख की विकास योजनाओं की सौगात मिलेगी। पर्यटन मंत्री पिथौरागढ़ पहुंचकर इन विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 22 दिसंबर यानी सोमवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दो दिवसीय भ्रमण पर पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। यहां पर्यटन मंत्री 2247.92 लाख रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक पर्यटन मंत्री मुनस्यारी में सेलमाली के पास भुजगढ़ नदी में 54.00 मीटर स्पान के झूलापुल की नींव रखेंगे। इसकी लागत 171.49 लाख रुपये होगी। वहीं धारचूला के ग्राम खुमती के घटखोला नाले में 263.08 लाख रुपये लागत के 60 मीटर स्पान के स्टील गार्डर पुल का शिलान्यास होगा। कनालीछीना विकासखंड में लीमाटोड़ा मोटर मार्ग का 387.75 लाख से सुधारीकरण होगा।
गंगोलीहाट में खुरियागांव-जखेड़ी-पासदेव-अलमियागांव सड़क के सुधारीकरण का शिलान्यास होगा। इसकी लागत 259.59 लाख रुपये होगी। पर्यटन मंत्री मदकोट, नाचनी, धामीगांव, जिप्ती, देवतपुर, धारीऐर, अमतड़ी और जमतड़ में 20-20 लाख रुपये के पंचायत भवनों का भी शिलान्यास करेंगे। धारचूला के रांगकांग में 325.26 लाख रुपये से बनने वाले छह इग्लू हट्स, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर गुंजी में 260.36 लाख के ग्लास होम हाउस, 69.09 लाख की नौलड़ा, 96.36 लाख की अस्याली, 96.36 लाख की पतेत सिंचाई लिफ्ट योजना का शिलान्यास होगा।
बिण में 37.44 लाख से सेरा नहर के जीर्णोद्धार, कनालीछीना में हंसेश्वर मठ में काली नदी में 121.15 लाख रुपये की बाढ़ सुरक्षा योजना का भी पर्यटन मंत्री शिलान्यास करेंगे। इन विकास योजनाओं के धरातल पर उतरने से सीमांत जिले की बढ़ी आबादी को लाभ मिलने की उम्मीद है।
Trending Videos
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक पर्यटन मंत्री मुनस्यारी में सेलमाली के पास भुजगढ़ नदी में 54.00 मीटर स्पान के झूलापुल की नींव रखेंगे। इसकी लागत 171.49 लाख रुपये होगी। वहीं धारचूला के ग्राम खुमती के घटखोला नाले में 263.08 लाख रुपये लागत के 60 मीटर स्पान के स्टील गार्डर पुल का शिलान्यास होगा। कनालीछीना विकासखंड में लीमाटोड़ा मोटर मार्ग का 387.75 लाख से सुधारीकरण होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगोलीहाट में खुरियागांव-जखेड़ी-पासदेव-अलमियागांव सड़क के सुधारीकरण का शिलान्यास होगा। इसकी लागत 259.59 लाख रुपये होगी। पर्यटन मंत्री मदकोट, नाचनी, धामीगांव, जिप्ती, देवतपुर, धारीऐर, अमतड़ी और जमतड़ में 20-20 लाख रुपये के पंचायत भवनों का भी शिलान्यास करेंगे। धारचूला के रांगकांग में 325.26 लाख रुपये से बनने वाले छह इग्लू हट्स, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर गुंजी में 260.36 लाख के ग्लास होम हाउस, 69.09 लाख की नौलड़ा, 96.36 लाख की अस्याली, 96.36 लाख की पतेत सिंचाई लिफ्ट योजना का शिलान्यास होगा।
बिण में 37.44 लाख से सेरा नहर के जीर्णोद्धार, कनालीछीना में हंसेश्वर मठ में काली नदी में 121.15 लाख रुपये की बाढ़ सुरक्षा योजना का भी पर्यटन मंत्री शिलान्यास करेंगे। इन विकास योजनाओं के धरातल पर उतरने से सीमांत जिले की बढ़ी आबादी को लाभ मिलने की उम्मीद है।

कमेंट
कमेंट X