{"_id":"6942e16ebc3c46b796005929","slug":"get-an-x-ray-done-at-the-chc-and-go-to-the-district-hospital-60-km-away-to-show-the-report-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135996-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: एक्स-रे सीएचसी में कराओ और रिपोर्ट दिखाने 60 किमी दूर जिला अस्पताल जाओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: एक्स-रे सीएचसी में कराओ और रिपोर्ट दिखाने 60 किमी दूर जिला अस्पताल जाओ
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:29 PM IST
विज्ञापन
सीएचसी डीडीहाट। संवाद
विज्ञापन
संजू पंत
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। जिले के अस्पतालों में मरीजों को प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। डीडीहाट सीएचसी भी ऐसे ही अस्पतालों में शामिल है। पांच साल पहले यहां एक्स-रे की सुविधा शुरू हुई लेकिन रिपोर्ट देखने के लिए अस्पताल में विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हुई। ऐसे में यहां एक्स-रे कराने के बाद रिपोर्ट दिखाने के लिए मरीज 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाने के लिए मजबूर हैं। इसमें समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे हैं।
50 हजार से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य का जिम्मा संभाले सीएचसी डीडीहाट में विशेषज्ञों की कमी है। यहां हड्डी, बाल, महिला रोग विशेषज्ञ और सर्जन का पद स्वीकृत है। अफसोस कि अब तक यहां एक भी विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो सकी है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दावे कर विभाग ने यहां पांच साल पूर्व डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित की लेकिन विशेषज्ञ न होने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सीएचसी में हर रोज फेफड़े, गले सहित हड्डी रोगों की दिक्कत से जूझते हुए 15 से 20 मरीज पहुंचते हैं। इन मरीजों की बीमारी का पता लगाने के लिए जरूरी एक्स-रे तो सीएचसी में हो रहा है लेकिन विशेषज्ञ न होने के कारण रिपोर्ट दिखाने के लिए मरीज को जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन ऐसे मरीजों का एक्स-रे होने के बाद रेफर कर देता है। खासकर हड्डी से संबंधित रोगियों को अधिक दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बता दें कि वर्ष 2015 के बाद से सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हुई है जिसकी मार क्षेत्र के लोग सह रहे हैं। संवाद
बोले लोग
एक्स-रे मशीन लगाने का फायदा मरीजों को सीएचसी में ही मिलना चाहिए। हड्डी रोग सहित अन्य विशेषज्ञ न होने से मरीजों को रिपोर्ट दिखाने के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। ऐसे में इस अस्पताल का कोई औचित्य नहीं है। - दिवाकर सिंह पांंगती
--
मरीजों का एक्स-रे तो सीएचसी में हो रहा है लेकिन रिपोर्ट दिखाने के लिए जिला अस्पताल पर निर्भरता हैं। इस तरह की स्वास्थ्य व्यवस्था मरीजों को राहत कम और दर्द अधिक दे रही हैं। - प्रदीप ठकुराठी
--
पहाड़ की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से भगवान भरोसे चल रही है। डीडीहाट सीएचसी भी इसी व्यवस्था का हिस्सा है। विशेषज्ञों की कमी से क्षेत्र के लोगों को सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और इन्हें इसके लिए भटकना पड़ रहा है। - इंद्र सिंह वृजवाल
--
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां एक्स-रे मशीन तो लगा दी लेकिन रिपोर्ट जांचने के लिए विशेषज्ञ नहीं दिए। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के दावे क्षेत्र के लोगों के लिए हवाई हैं। - मनोहर राम
Trending Videos
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। जिले के अस्पतालों में मरीजों को प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। डीडीहाट सीएचसी भी ऐसे ही अस्पतालों में शामिल है। पांच साल पहले यहां एक्स-रे की सुविधा शुरू हुई लेकिन रिपोर्ट देखने के लिए अस्पताल में विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हुई। ऐसे में यहां एक्स-रे कराने के बाद रिपोर्ट दिखाने के लिए मरीज 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाने के लिए मजबूर हैं। इसमें समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहे हैं।
50 हजार से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य का जिम्मा संभाले सीएचसी डीडीहाट में विशेषज्ञों की कमी है। यहां हड्डी, बाल, महिला रोग विशेषज्ञ और सर्जन का पद स्वीकृत है। अफसोस कि अब तक यहां एक भी विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो सकी है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दावे कर विभाग ने यहां पांच साल पूर्व डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित की लेकिन विशेषज्ञ न होने से मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचसी में हर रोज फेफड़े, गले सहित हड्डी रोगों की दिक्कत से जूझते हुए 15 से 20 मरीज पहुंचते हैं। इन मरीजों की बीमारी का पता लगाने के लिए जरूरी एक्स-रे तो सीएचसी में हो रहा है लेकिन विशेषज्ञ न होने के कारण रिपोर्ट दिखाने के लिए मरीज को जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन ऐसे मरीजों का एक्स-रे होने के बाद रेफर कर देता है। खासकर हड्डी से संबंधित रोगियों को अधिक दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बता दें कि वर्ष 2015 के बाद से सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हुई है जिसकी मार क्षेत्र के लोग सह रहे हैं। संवाद
बोले लोग
एक्स-रे मशीन लगाने का फायदा मरीजों को सीएचसी में ही मिलना चाहिए। हड्डी रोग सहित अन्य विशेषज्ञ न होने से मरीजों को रिपोर्ट दिखाने के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। ऐसे में इस अस्पताल का कोई औचित्य नहीं है। - दिवाकर सिंह पांंगती
मरीजों का एक्स-रे तो सीएचसी में हो रहा है लेकिन रिपोर्ट दिखाने के लिए जिला अस्पताल पर निर्भरता हैं। इस तरह की स्वास्थ्य व्यवस्था मरीजों को राहत कम और दर्द अधिक दे रही हैं। - प्रदीप ठकुराठी
पहाड़ की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से भगवान भरोसे चल रही है। डीडीहाट सीएचसी भी इसी व्यवस्था का हिस्सा है। विशेषज्ञों की कमी से क्षेत्र के लोगों को सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और इन्हें इसके लिए भटकना पड़ रहा है। - इंद्र सिंह वृजवाल
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां एक्स-रे मशीन तो लगा दी लेकिन रिपोर्ट जांचने के लिए विशेषज्ञ नहीं दिए। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के दावे क्षेत्र के लोगों के लिए हवाई हैं। - मनोहर राम

कमेंट
कमेंट X