{"_id":"6940420bcf65b47dd90980ce","slug":"government-orders-were-flouted-budget-wasted-on-files-but-the-condition-of-roads-remained-the-same-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-135913-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: सरकारी आदेश पर फेर दी मिट्टी... फाइलों में फूंका बजट लेकिन सड़कों की हालत जस की तस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: सरकारी आदेश पर फेर दी मिट्टी... फाइलों में फूंका बजट लेकिन सड़कों की हालत जस की तस
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 15 Dec 2025 10:44 PM IST
विज्ञापन
सीणी-चामा सड़क पर डामर के बदले मिट्टी से भरे गए गड्ढे। स्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के मुख्यमंत्री के आदेश पर सीमांत जिले में सरकारी अधिकारियों ने मिट्टी फेर दी। डीडीहाट ब्लॉक की आदिचौरा-सीणी चामा सड़क पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत हुए काम में लापरवाही का खुलासा हुआ है। इस पर रोड़ी-बजरी और डामर के इस्तेमाल के बिना केवल मिट्टी डालकर सड़क को फाइलों में गड्ढामुक्त कर दिया गया।
डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में आदिचौरा से सीणी चामा तक 18 किलोमीटर सड़क पर बरसात के बाद पड़े गड्ढे ग्रामीणों के लिए आफत बने हुए थे। पीएमजीएसवाई धारचूला के अधीन आने वाली इस सड़क को ठीक करने की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। सीएम के सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश जारी करने के बाद भी इस सड़क की हालत सुधरने की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।
पीएमजीएसवाई ने इस सड़क पर गड्ढे भरने तो शुरू किए लेकिन हैरानी है कि डामर से नहीं बल्कि मिट्टी डालकर। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने गड्ढों में मिट्टी भरने का विरोध किया लेकिन विभाग ने उनकी नहीं सुनी। धीरे-धीरे मिट्टी हटने लगी है और यह सड़क कब तक गड्ढामुक्त रहेगी अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मामले में विधायक बिशन सिंह चुफाल ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है।
बोले लोग
सड़क को गड्ढामुक्त बनाना था लेकिन विभाग ने इसे मिट्टी युक्त बना दिया है। विभाग ने मिट्टी भरकर गड्ढों को ढकने का नया तरीका खोज निकाला है। - गोविंद चौहान, चामा
--
आदिचौरा से सीणी चामा तक सड़क को गड्ढामुक्त बनाने के लिए कई बार विभाग को पत्र भेजा। गड्ढों में डामर के बदले मिट्टी डालने का काम किया गया है, जो गलत है। - भाष्कर पार्की, चामा
--
गड्ढों में मिट्टी डालकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। विभाग ने गड्ढों को मिट्टी से पाटकर सिर्फ औपचारिकता निभाई है। इसकी जांच होनी चाहिए। - सुभाष प्रकाश, पूर्व प्रधान, चामा
कोट
सीणी चामा सड़क पर गड्ढों को भरने के लिए डामर की जगह मिट्टी का प्रयोग करने का मामला संज्ञान में आया है। यह विभाग की घोर लापरवाही है। इस मामले में मुख्यमंत्री और शासन स्तर पर वार्ता करूंगा। विभाग को डामरीकरण कर सड़क को गड्ढ़ामुक्त बनाना होगा। - बिशन सिंह चुफाल, विधायक डीडीहाट
Trending Videos
डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में आदिचौरा से सीणी चामा तक 18 किलोमीटर सड़क पर बरसात के बाद पड़े गड्ढे ग्रामीणों के लिए आफत बने हुए थे। पीएमजीएसवाई धारचूला के अधीन आने वाली इस सड़क को ठीक करने की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। सीएम के सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश जारी करने के बाद भी इस सड़क की हालत सुधरने की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएमजीएसवाई ने इस सड़क पर गड्ढे भरने तो शुरू किए लेकिन हैरानी है कि डामर से नहीं बल्कि मिट्टी डालकर। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने गड्ढों में मिट्टी भरने का विरोध किया लेकिन विभाग ने उनकी नहीं सुनी। धीरे-धीरे मिट्टी हटने लगी है और यह सड़क कब तक गड्ढामुक्त रहेगी अंदाजा लगाया जा सकता है। इस मामले में विधायक बिशन सिंह चुफाल ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है।
बोले लोग
सड़क को गड्ढामुक्त बनाना था लेकिन विभाग ने इसे मिट्टी युक्त बना दिया है। विभाग ने मिट्टी भरकर गड्ढों को ढकने का नया तरीका खोज निकाला है। - गोविंद चौहान, चामा
आदिचौरा से सीणी चामा तक सड़क को गड्ढामुक्त बनाने के लिए कई बार विभाग को पत्र भेजा। गड्ढों में डामर के बदले मिट्टी डालने का काम किया गया है, जो गलत है। - भाष्कर पार्की, चामा
गड्ढों में मिट्टी डालकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। विभाग ने गड्ढों को मिट्टी से पाटकर सिर्फ औपचारिकता निभाई है। इसकी जांच होनी चाहिए। - सुभाष प्रकाश, पूर्व प्रधान, चामा
कोट
सीणी चामा सड़क पर गड्ढों को भरने के लिए डामर की जगह मिट्टी का प्रयोग करने का मामला संज्ञान में आया है। यह विभाग की घोर लापरवाही है। इस मामले में मुख्यमंत्री और शासन स्तर पर वार्ता करूंगा। विभाग को डामरीकरण कर सड़क को गड्ढ़ामुक्त बनाना होगा। - बिशन सिंह चुफाल, विधायक डीडीहाट

कमेंट
कमेंट X