{"_id":"69430570945d714b6c060488","slug":"one-arrested-with-cock-meat-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135983-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: काकड़ के मांस के साथ एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: काकड़ के मांस के साथ एक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 18 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। सीमांत जिले में बेखौफ तरीके से वन्यजीवों का शिकार चल रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। वन विभाग ने काकड़ (हिरन) के मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार किलो मांस और काकड़ का कटा सिर बरामद हुआ है। टीम ने वन्यजीव के शिकार में प्रयुक्त आरोपी की बंदूक को भी जब्त किया है।
वन विभाग के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर टीम चंडाक क्षेत्र के कालसिनकटिया गांव पहुंची और एक घर में छापा मारा। गांव का विशाल सिंह दुर्लभ वन्यजीव काकड़ को मारकर घर लाया था। उसके घर से काकड़ का चार किलो मांस, कटा सिर और पैर बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने नजदीकी जंगल में जाकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से काकड़ को मारा था। घर लाकर इसका मांस बेच दिया। टीम ने एसओजी को बुलाया और आरोपी को गिरफ्तार किया।
डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि वन्यजीव की हत्या में प्रयुक्त आरोपी की बंदूक को भी जब्त किया गया है। उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। टीम में रेंजर दिनेश जोशी, वन बीट अधिकारी नवीन चंद्र जोशी, महेंद्र कार्की, गिरीश जोशी, प्रियंका पंत आदि शामिल रहे।
Trending Videos
वन विभाग के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर टीम चंडाक क्षेत्र के कालसिनकटिया गांव पहुंची और एक घर में छापा मारा। गांव का विशाल सिंह दुर्लभ वन्यजीव काकड़ को मारकर घर लाया था। उसके घर से काकड़ का चार किलो मांस, कटा सिर और पैर बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने नजदीकी जंगल में जाकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से काकड़ को मारा था। घर लाकर इसका मांस बेच दिया। टीम ने एसओजी को बुलाया और आरोपी को गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि वन्यजीव की हत्या में प्रयुक्त आरोपी की बंदूक को भी जब्त किया गया है। उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। टीम में रेंजर दिनेश जोशी, वन बीट अधिकारी नवीन चंद्र जोशी, महेंद्र कार्की, गिरीश जोशी, प्रियंका पंत आदि शामिल रहे।

कमेंट
कमेंट X